Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Tuesday, January 16, 2018

फ्लोचार्ट क्या है - What is Flowchart

फ्लोचार्ट (Flowchart ) - कंप्‍यूटर प्रोग्रामर को प्रोग्राम लिखने से पहले सर्वाधिक उपयुक्त एल्गोरिदम (Algorithm) का चुनाव करते हैं और सही एल्गोरिदम (Algorithm) मिलने पर प्रोग्राि‍मिंग करते हैं यहां उनकी मदद करता है फ्लोचार्ट (Flowchart) तो आईये जानते हैं येे फ्लोचार्ट क्या है - What is Flowchart

फ्लोचार्ट क्या है - What is Flowchart

फ्लोचार्ट क्या है - What is Flowchart

फ्लोचार्ट (Flowchart) बिलकुल किसी मकान के फ्लोर प्‍लान (Floor Plan) की तरह है, यह एल्गोरिदम (Algorithm) का चित्रात्मक (Graphical) रूप होता है, जिसमें Instructions के लिए Symbols का इस्‍तेमाल किया जाता है और ये Symbols बताते हैंं कि एल्गोरिदम (Algorithm) किस डायरेक्शन में जा रहा है फ्लोचार्ट (Flowchart) सेे प्रोग्राम के   एल्गोरिदम (Algorithm) को समझना बहुत आसान हो जाता है और साथ ही इससे प्रोग्राम लिखना आसान होता है तथा गलतिया सुधारना भी सरल होता है । फ्लोचार्ट में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बारीकियां शामिल नहीं होती। अत: प्रोग्रामर का पूरा ध्यान समस्या के समाधान के लॉजिक पर होता है।

फ्लोचार्ट (Flowchart) में इस्‍तेमाल होने वाले Symbols 

  1. टर्मिनल (Terminal) - फ्लोचार्ट (Flowchart) शुरू और बंद करने के लिये 
  2. इनपुट/आउअपुट (Input/Output) -फ्लोचार्ट (Flowchart)  में इनपुट/आउअपुट (Input/Output) या रिजल्‍ट शो करने के लिये 
  3. प्रक्रिया (Processing) - किसी प्रकार की कैल्‍यूलेशन (Calculation) को दिखाने के लिये
  4. निर्णय (Decision) - फ्लोचार्ट (Flowchart) में कंडीशन, क्वेश्चन और डिसीजन दर्शाने के लिये 
  5. फ्लोलाइन (Flow line) - फ्लोचार्ट (Flowchart) की दिशा बताने के लिये
  6. कनेक्टर (Connector) - 2 फ्लोचार्ट (Flowchart) को जोडने के लिये

No comments:

Post a Comment