Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Thursday, December 31, 2020

गूगल एड्स क्या है और कैसे काम करता है

इंटरनेट द्वारा आप प्रतिदिन हजारों, लाखों विज्ञापन देखते हैं चाहे आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे हों या गूगल पर कुछ सर्च कर रहे हों या अपने मोबाइल पर कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हों आपको विज्ञापन नजर आ ही जाते हैं इन सभी विज्ञापनों में सबसे ज्‍यादा विज्ञापन गूगल एड्स के माध्‍यम से प्रदर्शित किये जाते हैं चाहे आप वह विज्ञापन यूट्यूब पर देख रहे हों, चाहे किसी वेबसाइट पर आपको गूगल एड्स के विज्ञापन दिखाई दे ही जायेंगे तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि गूगल एड्स क्‍या है कैसे काम करता है और इसके पास इतने सारे विज्ञापन कहां से आते हैं तो आगे ध्‍यान से पढ़ते रहिए

गूगल एड्स क्या है और कैसे काम करता है

गूगल एड्स क्या है

गूगल एडवर्ड गूगल का सबसे प्रमुख आय का स्रोत है जिसे अक्टूबर 2000 में लांच किया गया था यह गूगल का सबसे बडा विज्ञापन प्लेटफार्म है जहां पर दुनियाभर के विज्ञापनदाता विज्ञापन देने आते हैं यहां कोई भी व्‍यक्ति अपने बिजनेस का विज्ञापन दे सकता है और अपने व्यापार को बढ़ा सकता है गूगल एडवर्ड के विज्ञापन गूगल के एडसेंस प्रोग्राम के द्वारा ब्लॉग, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर सर्व किये जाते हैं जिससे उस वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को उसी के पसंद के विज्ञापन एडसेंस द्वारा दिखाये जाते हैं एडसेंस के बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं लेकिन आज हम जानते हैं कि गूगल एड्स कैसे काम करता है

जैसा कि अब हमें पता है कि गूगल एडवर्ड जिसका नाम वर्तमान में गूगल एड्स है वह एक विज्ञापन लेने वाला प्‍लेटफार्म है यहां पर विज्ञापनदाता के लिए समस्त प्रकार के टूल्स उपलब्‍ध हैं जिससे वह आसानी से विज्ञापन बना सकते हैं और अपने अनुसार बजट भी तय कर सकते हैं यह विज्ञापनदाता को कीवर्ड के अनुसार विज्ञापन का बजट तय करने में मदद करता है यह एक फुली कस्टमाइज प्लेटफार्म है जहां पर आप दिन के 100 रू0 के मिनिमम बजट के साथ भी विज्ञापन कर सकते हैं फिर चाहे वह विज्ञापन वीडियो फॉर्मेट में हो या चाहे टेक्‍स्‍ट फॉर्मेट में हो

मान लीजिए आपकी कोई पिज्जा शॉप है और आप उसके विज्ञापन के लिए गूगल एडवर्ड पर जाते हैं गूगल एडवर्ड आपको बताता है कि पिज्‍जा शॉप से संबंधित किन की बर्ड को लोग गूगल पर सर्च करते हैं यहां से आप अपने विज्ञापन के लिए वह कीवर्ड सलेक्‍ट कर सकते हैं इसके अलावा आप किस देश में, किस राज्‍य में या किस शहर में विज्ञापन दिखाना चाहते हैं यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं आप भाषा के आधार पर, उम्र के आधार पर और जेंडर के आधार पर साथ ही रूचि के आधार पर भी अपने ऑडियंस को फ़िल्टर कर सकते हैं जब सारा काम हो जाए तब आप अपनी मर्जी के अनुसार गूगल एडवर्ड पर बजट सेट कर सकते हैं आप शुरुआत के लिए 100 रू0 प्रतिदिन पर भी विज्ञापन चला सकते हैं

गूगल एड्स तीन तरह से काम करता है यानी आप गूगल एड्स पर अपने विज्ञापन कैंपेन तीन तरह से रन कर सकते हैं -

  1. सर्च नेटवर्क कैंपेन- इस तरह के विज्ञापन टेक्‍स्‍ट फॉर्मेट में होते हैं जिनको गूगल अपने होम पेज पर होने वाली सर्च में तब दिखाता है जब कोई यूजर उस विज्ञापन से संबंधित कीवर्ड को होम पेज में एंटर करता है
  2. डिस्प्ले नेटवर्क- इस तरह के विज्ञापन इमेज फॉर्मेट में होते हैं जिन्हें आमतौर पर आप किसी ब्लॉग, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में देख सकते हैं
  3. वीडियो कैंपेन- इस तरह के विज्ञापन वीडियो फॉर्मेट में होते हैं जो आपको अधिकतर यूट्यूब पर दिखाये जाते हैं इन विज्ञापनों को प्‍लेसमेंट या तो वीडियो से ठीक पहले होता है या वीडियो के बीच में भी आपको इस तरह के विज्ञापन प्रदर्शित किये जाते हैं

गूगल एडस पर CPC का क्‍या मतलब है

जब आप गूगल एड्स पर कोई विज्ञापन बनाते हैं तो वहां पर आप विज्ञापन पर होने वाले प्रति क्लिक की लागत को तय करते हैं यानी आप गूगल एड्स को केवल तभी भुगतान करते हैं जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करता है इसे CPC (Coast Par Click) कहते हैं
इसके अलावा आप हर इम्प्रैशन की लागत को भी तय कर सकते हैं और उसके आधार पर भुगतान कर सकते हैं यानी जरूरी नहीं है कि आपके विज्ञापन पर क्लिक हो यहां पर आपका विज्ञापन कितनी बार देखा गया इसके आधार पर भुगतान तय किया जायेगा

गूगल एड्स पर मार्केटिंग से क्‍या लाभ है

  • गूगल एड्स एक बहुत ही प्रभावशाली प्रोग्राम है जो आपके ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापार के लिए बहुत लाभदायक है अगर आप ऑनलाइन व्यापार करते हैं आपकी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है तो आप सीधे ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं आप सीधे-सीधे कस्टमर को अपनी वेबसाइट पर लेकर आ सकते हैं आप सीधे अपनी वेबसाइट पर उनका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं 
  • अगर आप अपने ग्राहकों के फोन कॉल पाना चाहते हैं तो गूगल एडवर्ड आपको क्लिक टू कॉल बटन की सुविधा आपके विज्ञापन के साथ देता है जिससे आपके ग्राहक आपके विज्ञापन पर क्लिक करके सीधे आपके फोन नंबर पर कॉल कर पाते हैं 
  • अगर आप ऑफलाइन व्‍यापार करते हैं तो गूगल एड्स के माध्‍यम से आप अपने व्यवसाय को गूगल मैप पर अपने ग्राहकों के साथ उनको ढूंढने में मदद कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोकल कस्टमर प्राप्त कर सकते हैं 

निष्‍कर्ष

आशा है आप समझ गये होंगे कि गूगल एडवर्ड क्‍या है, किस तरह से काम करता है और किस-किस प्रकार के विज्ञापन यहां पर किये जा सकते हैं अगर फिर भी आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं 

No comments:

Post a Comment