रिवर्स इमेज सर्च (Reverse Image Search) शब्द आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि इसका क्या उपयोग है और रिवर्स इमेज सर्च (Reverse Image Search) का क्या फायदा है और इसे कैसे किया जाता है अगर नहीं तो ये पोस्ट आपके लिये ही है आईये जानते हैं रिवर्स इमेज सर्च क्या है - What is Reverse Image Search in Hindi
रिवर्स इमेज सर्च क्या है - What is Reverse Image Search in Hindi
अक्सर हमें इंटरनेट पर या हमारे Computerमें ढेर सारे ऐसे इमेज मिलते हैं जैसे कोई बिल्डिंग कोई वस्तु यह कोई ऐसी मशीन जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है कि यह क्या है या हो सकता है किसी Celebrity का फोटो हो तो भी हम उसे नहीं पहचान पाते हैं तो ऐसे में काम आता है रिवर्स इमेज सर्च रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल करके आप उस इमेज को Google Image Search Tool पर Upload कर सकते हैं और सीधे उसी इमेज की सहायता से Internet पर मौजूद उससे मिलती-जुलती दूसरी तस्वीरों को सर्च कर सकते हैं जिससे आपको उस इमेज के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है
गूगल क्रोम में रिवर्स इमेज सर्च करने के लिए आपको जाना होगा images.google.com पर यहां पर आपको एक छोटे कैमरे जैसा आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिए अब अपने कंप्यूटर से जिस भी इमेज के बारे में आपको जानकारी लेनी है उस इमेज को सेलेक्ट कर लीजिए या फिर ड्रेग करके सर्च बार में छोड़ दीजिए ऐसा करने से आपको उस इमेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी या उससे मिलती-जुलती जो भी इमेज इंटरनेट पर होंगी वह आपको दिखाई दे जाएंगे
एंड्रॉयड फोन में रिवर्स इमेज सर्च करने के लिए आप गूगल लेंस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल लेंस एक बहुत ही पावरफुल एप्लीकेशन है यह आपके फोन गैलरी में दिए गए सभी इमेज को तो सर्च करता ही है साथ ही अगर आप अपने फोन का कैमरा भी ऑन करते हैं तो यह रियल टाइम में आपके आसपास जो भी आप अपने कैमरे से फोटो लेंगे उस इमेज को भी स्कैन करके इंटरनेट पर उससे मिलते-जुलते इमेज आपको सर्च करके देता है
WhatsApp रिवर्स इमेज सर्च लाने की तैयारी में है. WhatsApp के नए Beta में इसकी टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर के जरिए आप तस्वीर को इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको उस तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर दिखेगा. इतना ही नहीं अगर वो तस्वीर पहले से इंटरनेट पर है तो उसका ऑरिजिन भी दिखेगा.
Tag - Search by Image kya hai? Google Reverse Image Search, रिवर्स इमेज सर्च
No comments:
Post a Comment