अगर आप कंप्यूटर क्षेत्र से जुडे हुए व्यक्ति हैं तो आपने एक्सेल का नाम न सुना हो ऐसा हो ही नहीं सकता एक्सेल वर्तमान समय का सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला स्प्रैडशीट प्रोग्राम है यहां हम जानने वाले हैं उन बेहतरीन कारणों के बारे में जो आपको एक्सेल सीखने पर मजबूर कर सकते हैं अगर आपके मन में जिज्ञासा है कि हमें एक्सेल क्यों सीखना चाहिए तो ये जानकारी आपके लिए है
हमें एक्सेल क्यों सीखना चाहिए
रोजगार के अवसर
यदि आपको एक्सेल आता है तो वह आपके लिए एक्स्ट्रा स्किल के तौर पर काम करता है जो आपके लिए रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है मान लीजिए आप और आपके मित्र ने एक साथ पढाई की है और आप दोनों ने एक साथ किसी जॉब के लिए एप्लाई किया है लेकिन आपने एक्सेल की ट्रेनिंग ली हुई है और आपके मित्र ने वह ट्रेनिंग नहीं ली है तो इसका मतलब यह होगा कि उसको उस जॉब में प्राथमिकता नहीं दी जायेगी चूंकि उसको एक्सेल की एक्स्ट्रा नॉलेज नहीं है तो इस तरह से अगर आपने एक्सेल सीखा हुआ है तो यह आपके लिए वरदान सिद्ध हो सकता है
घण्टों का काम मिनटों में
यदि आपको एक्सेल आता है तो आप कई घण्टों का काम मिनटों में आसानी से कर सकते हैं एक्सेल में कई प्रकार के पावरफुल फॉर्मूले दिये होते हैं जो एक्सेल को और भी ज्यादा पावरफुल बनाते हैं जिसकी वजह से घण्टों का काम मिनटों में किया जा सकता है मान लीजिए यदि हम ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन बना रहे हैं इसमें से कुछ कर्मचारियों का वेतन बढाना है और कुछ का काटना है तो यदि हम उन कर्मचारियों का वेतन मैनुअली रूप से ज्यादा या कम करते हैं तो काफी समय लग सकता है यदि एक्सेल के कुछ फॉर्मूलों का प्रयोग करते हैं तो कुछ ही समय में कर्मचारियों का मासिक वेतन तैयार हो सकता है इस प्रकार स्प्रैडशीट प्रोग्राम के द्वारा किसी भी कार्य को आसानी से कर सकते हैं इसके अतिरिक्त हमें कितनी भी बडी धनराशि को जोडना अथवा घटाना हो तो एक्सेल के फॉर्मूलों की सहायता से इस काम को बहुत ही कम समय में किया जा सकता है
पूरी दुनिया में सभी कार्यालयों में एक्सेल का इस्तेमाल
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल प्रोग्राम का इस्तेमाल आज विश्व के सभी कार्यालयों चाहे वह प्राइवेट हो, सरकारी एवं अर्ध सरकारी हो या फिर कोई दुकान हो सभी में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जा सकता है इसका मतलब यह है कि आपने अगर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल सीखा है तो आप चाहे कहीं भी चले जायें यह कोर्स आपके बहुत काम आने वाला है इसके साथ आप एक्सेल का कोई भी वर्जन सीखें चाहें एक्सेल 2003 हो, चाहे एक्सले 2007 हो या एक्सेल 2019 आप सभी साफ्टवेयर में काम कर सकेंगे आपको कोई परेशानी नहीं होगी
No comments:
Post a Comment