Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Friday, January 12, 2018

एल्गोरिदम क्या है - What is Algorithm In Hindi

अगर आपने कभी गूगल सर्च किया हो तो आपने एल्गोरिदम (Algorithm) कई बार सुना होगा, इसे हिंदी में कलन विधि भी कहते हैं तो आखिर क्‍या है एल्गोरिथ्म का अर्थ और एल्गोरिथ्म की परिभाषा क्‍या ये सिर्फ गूगल सर्च के साथ ही काम करता है आईये जानते हैं - एल्गोरिदम क्या है - What is Algorithm In Hindi

एल्गोरिदम क्या है - What is Algorithm In Hindi

एल्गोरिदम क्या है - What is Algorithm In Hindi

अगर सीधे शब्‍दों में कहें तो एल्गोरिदम (Algorithm) किसी काम को करने का तरीका है जो एक खास क्रम में किया जाता है और अगल-अलग काम को करने के लिये एल्गोरिदम (Algorithm) होता है 
एल्गोरिथ्म का उदाहरण - 

अदरक वाली चाय बनाने का एल्गोरिदम (Algorithm) :- यानि अगर आपको अदरक वाली चाय बनानी है तो ये निर्देश आपको इसी क्रम में फॉलो करने होगें - 
  1. सबसे पहले गैस ऑन करेगें 
  2. उसके बाद बर्तन में पानी लेगें 
  3. फिर अदरक या ईचाइची डालेगें 
  4. उसके बाद चीनी डालेगें और उसके बाद चाय पत्‍ती 
  5. और सबसे बाद में दूध डालेगें 
  6. उबलने के बाद गैस बंंद करेंगे 
इसी तरह कंप्‍यूटर की भाषा में एल्गोरिदम (Algorithm) का उपयोग किसी प्रोग्राम के लॉजिक को प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है एल्गोरिदम (Algorithm) दी गई समस्या के समाधान पर पहुंचने के तरीका हो सकता है जिसे इस तरीके से डिज़ाइन किया जाता है कि यदि उसमेंं दी गयी कंमाड को उसी क्रम में फॉलाे किया जाये तो वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं 

यानि एल्गोरिदम (Algorithm) एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें नियमों के सेट को क्रमानुसार तब तक फॉलो किया जाता है या जब तक गणना की जाती है जब कि उस समस्‍या के हल ना पहुॅचा जाये और जब तक इच्छित परिणाम प्राप्त न प्राप्‍त जायें समस्‍या हल होने पर एल्गोरिदम समाप्त होगा

अब ऐसा नहीं है एक कार्य को करने का एल्गोरिदम (Algorithm) एक ही रहेगा उस कार्य को करने के कई एल्‍गोरिथम हो सकते हैं और इसका चुनाव करने हैं कंप्‍यूटर प्रोग्रामर को प्रोग्राम लिखने से पहले सर्वाधिक उपयुक्त एल्गोरिदम (Algorithm) का चुनाव करते हैं और सही एल्गोरिदम (Algorithm) मिलने पर प्रोग्राि‍मिंग करते हैं 

इस प्रकार गूगल सर्च, यूट्यूब के साथ और भी ऐसी बेवसाइट जो आपको कोई खास परिणाम देती है वह सब एक एल्गोरिदम (Algorithm) पर काम करती है और आपको इंटरनेट पर उपलब्‍ध ढेर सारे डाटा में आपके काम का डाटा तुरंत उपलब्‍ध कराती हैं आशा है आप एल्गोरिदम (Algorithm) समझ गये होगेंं 

No comments:

Post a Comment