Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Friday, January 18, 2019

एमएस एक्सल कैमरा टूल - Amazing Excel Camera Tool | How to use Excel Camera

अभी तक आपने ढेर सारे Camera Tool का इस्तेमाल किया होगा अपने मोबाइल फोन में लेकिन इस वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं एमएस एक्सल के कैमरा टूल के बारे में जिससे आप बहुत आसानी से अपना एक्सेल डैशबोर्ड तैयार कर सकते हैं एमएस एक्सल कैमरा टूल - Amazing Excel Camera Tool | How to use Excel Camera


एमएस एक्सल कैमरा टूल - Amazing Excel Camera Tool | How to Use Excel Camera 

अगर आप एक्शन कैमरा टूल के बारे में बहुत अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल माय बिग गाइड को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं इससे आपको प्रतिदिन एक्सेल के साथ साथ अन्य तकनीकी जानकारियां भी मिलती रहेंगी


अब बात करते हैं एक्सेल के कैमरा टूल की जब आपके पास एक्सेल में ढेर सारा डेटा बेस होता है और बहुत सारी शीट्स होती हैं और आप को एक ही सीट पर उन सभी सीट्स का मुख्य मुख्य डाटा डिस्प्ले करना होता है तो यह कैमरा टूल बहुत काम आता है इससे आप बड़ी आसानी से किसी भी एक सीट पर सभी सीटों के डाटा को मैनेज कर सकते हैं और डैशबोर्ड तैयार कर सकते हैं

Excel Camera Tool को एक्टिव करने के लिए MS Excel को ओपन कीजिए और ऑफिस बटन पर जाइए यहां पर आपको एक्सेल ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिए एक्सेल ऑप्शन में आपको कस्टमाइज का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर भी क्लिक कीजिए कस्टमाइज में आपको एक लिस्ट दिखाई देगी यहां पर आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से ऑल कमांड्स को सिलेक्ट करना है आपके सामने ढेर सारे टूल्स की मैन्यू ओपन हो जाएगी इस मैन्यू में से आपको कैमरा को सेलेक्ट करना है और उसे ऐड करा लेना है जैसे ही आप यहां से कैमरा टूल को ऐड कर आएंगे वह आपके एक्सेल के क्विक एक्सेस टूलबार में डिस्प्ले होने लग जाएगा इस तरीके से आप कैमरा टूल को एक्सेल में एक्टिव करा सकते हैं


अब किसी भी सेल को कैमरा की सहायता से डिस्पले कराने के लिए सबसे पहले आप सेल को सिलेक्ट कीजिए उसके बाद कैमरा के आइकन पर क्लिक कीजिए अब जहां कहीं भी आपको वह से लेकर आना है वह क्लिक कर दीजिए तो आप के सेल का एक स्नैपशॉट दूसरी जगह आ जाएगा लेकिन यह केवल स्नैपशॉट नहीं होगा आप जब भी मेन सेल में कोई भी बदलाव करेंगे या डाटा बदलेंगे स्नैपशॉट होगा वह खुद ब खुद बदल जाएगा अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं

Tag - my big guide,mybigguide hindi,excel camera,camera tool,camera in excel,excel camera tool,camera tool excel,use of camera in excel,camera tool in excel,how to use camera in excel,microsoft excel,microsoft excel (software),excel dashboard,camera tool in excel 2016,activate camera in excel,camera tool excel 2010,excel camera tool how to add,computer gk,keyboard shortcuts,excel camera function?,excel hidden features,computer user

No comments:

Post a Comment