Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Thursday, May 2, 2019

5 Most Used Excel Formulas - if, Sumif, Countif, Vlookup, Match Hindi

5 Most Used Excel Formulas - दोस्‍तों वैसे तो Excel में ढेर सारे Formulas होते हैं, लेकिन कौन सा सीखें और कौन सा नहीं लेकिन इस पोस्‍ट में हमने बताये Excel के 5 Most Used Formulas जो आपको जरूर आने चाहिये आईये जानते हैं 5 Most Used Excel Formulas - if, Sumif, Countif, Vlookup, Match Hindi 

5 Most Used Excel Formulas - if, Sumif, Countif, Vlookup, Match Hindi

हर रोज नया वीडियो ट्यूटोरियल हिन्‍दी में पाने के लिये हमारा यूट्यूब चैनल सबस्‍क्राइब करें और घर बैठे ही जॉइन करें माय बिग गाइड स्‍मार्ट क्‍लास👈

यह भी देखें - बेस्ट वेबसाइट सभी के लिये

1) - if formula excel - कैसे use करें Excel में IF function

एक्सेल में फार्मूला कई सारी अलग अलग कंडीशस के लिए अलग-अलग रिजल्ट प्राप्त करने के लिए दिया जाता है आइए जानते हैं इस फार्मूला कैसे लगाते हैं - 

IF फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:-
IF(logical_test, [value_if_true], [value_if_false])

2) - Sumif formula excel - कैसे use करें Excel में Sumif function

अगर आपकी एक्सल फाइल में कोई ऐसी लिस्ट है कोई ऐसा आइटम है जो एक से ज्यादा बार लिखा है और उसके सामने लिखी हुई संख्या का आपको सम करना है तब इस फार्मूले की आवश्यकता पड़ती है जैसे अगर आप कोई बिल बनाते हैं और उसमें कोई एक वस्तु एक से ज्यादा बार है तो यह उसके सामने लिखें अमाउंट को एक ही बार में कैलकुलेट कर सकता है

Sumif फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:- 
SUMIF (range, criteria, [sum_range])

3) - Countif formula excel - कैसे use करें Excel में Countif function

एक्सेल में किसी भी लिस्ट में एक से ज्यादा बार आई किसी भी संख्या या किसी भी नाम को अकाउंट करने के लिए Countif formula इस्तेमाल किया जाता है 

Countif फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:- 
COUNTIF (range, criteria)

4) - Vlookup formula excel - कैसे use करें Excel में Vlookup function

वी लुकअप पर मिलेगा इस्तेमाल एक्सेल में तब किया जाता है जब किसी खास वैल्यू या लुकअप वैल्यू के लिए आपको वर्टिकली सर्च करना हो

Vlookup फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:-
VLOOKUP (lookup_value, table_array, col_index_num, [range_lookup])

5) - Vlookup formula excel - कैसे use करें Excel में Vlookup function

मैच फंक्शन टेबल में दिए गए किसी भी नाम या वैल्यू की पोजीशन को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है वैसे यह फार्मूला बहुत छोटा है लेकिन अन्य फॉर्मूलों के साथ मिलकर यह बहुत पावरफुल फार्मूला बन जाता है

MATCH फ़ंक्शन का syntax इस प्रकार है:-
MATCH(lookup_value, lookup_array, [match_type])

अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिया गया वीडियो देख सकते हैं यहां पर विस्तार से बताया गया है कि इन फार्मूलाें का इस्तेमाल कैसे किया जाता है

tag - my big guide, माय बिग गाइड, 5 Most Used Excel Formulas, Abhimanyu Bhardwaj, my big guide excel, abhimanyu bhardwaj excel, Most Used Excel Formulas, Excel, countif, sumif, sumif in hindi, countif Formula, excel formulas in hindi, Excel Formulas, Sumif Formula, excel user, if Formula, match Formula, excel tutorial in hindi, excel in hindi, excel sumif, ms office user, vlookup, match, microsoft excel (software), excel tips, microsoft excel

No comments:

Post a Comment