माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है - What is MS Word in Hindi- अगर आप Computer के क्षेत्र से हैं तो आपने Microsoft Word के बारे में जरूर सुना होगा Microsoft Word दुनियाभर के कार्यालयों में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला word processors है इसे Ms word तथा Word के नाम से भी जाना जाता है यहां हम जानने वाले हैं Ms Word क्या होता है और इसकी क्या विशेषतायें हैं और आप कैसे Ms Word को Online सीख सकते हैं -
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है - What is Microsoft Word in Hindi
Ms Word Microsoft company द्वारा बनाया गया एक ऐसा Software है जिसे Word के Most popular word processor के रूप में जाना जाता है जो Document को Open, Create, Edit, Formatting तथा Print करने के काम में आता है जिससे आप Ms Word में Letter,Application,Resume तैयार कर सकते हैं साथ ही अगर आप चाहें तो Ms Word में Flyers Certificate tourist भी तैयार कर सकते हैं थोडी सी Training लेने के बाद आप Ms Word चलाना सीख सकते हैं चलिए Microsoft Word के इतिहास को जानते हैं -
महत्वपूर्ण लिंक - Important Links ❤
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का इतिहास - History of Microsoft word in Hindi
October 1983 में माइक्रोसॉफ्ट ने CUI (Character User Interface) पर आधारित Operating System Ms Doc और Xenis के लिए Microsoft Word का पहला Version, Word 1.0 जारी किया था Microsoft Word को Develop किया था Charies Simonyi और Richard Brodie ने इन Charies Simonyi Brava Software के Primary Developer थे जो दुनिया का पहला GUI Word Processor था और Charies Simonyi ने एक Word Processor पर Primary Software engineer की तरह कार्य कर रहे थे जिसका नाम था Multi tool word
1981 में Microsoft ने इन दोनों Programmers को Hire किया और Ms Doc और Xenis के लिए 1983 में Multi tool word नामक Software को जारी किया बाद में इसका नाम बदलकर Microsoft Word कर दिया गया 1983 में पहली बार PC Word नाम Magazine के साथ में Microsoft Word की Free Floppy Disk दी गईं ताकि लोगों को Microsoft Word के बारे में पता चल सके Microsoft windows के लिए Ms Word का पहला Version 1989 में रिलीज किया गया यह Windows का 3.0 Version था धीरे-धीरे Microsoft Word दुनियाभर में Word processing के लिए सबसे लोकप्रिय Software बन गया और इसकी बिक्री शुरू हो गई धीरे-धीरे Word processing के लिए ढेर सारे बदलाव किये गये बाजार में Word के मुकाबले का कोई Software नहीं था आज Microsoft Word पूरी दुनिया में Word processing के लिए लोगों की पहली पसंद है
रोचक तथ्य - Interesting Fact
सन 2000 में जब पूरे विश्व में Y2K समस्या आई थी जब इसके बारे में Microsoft को पता चला तो उन्होंने Microsoft Word 5.5 को Dos के लिए Free उपलब्ध करवाया
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की विशेषताएं - Features of microsoft word in Hindi
- Microsoft Word में बहुत सारे एक Feature हैं जो इसे एक Best Word Processor बनाते हैं आईये जानते हैं उनमें से कुछ Feature के बारे में
- Ms Word का Layout बहुत ही Simple यहां पर सभी Option को Icon और Menu में व्यवस्थ्ति किया गया है जिससे किसी भी नये User को Ms Word चलाने में कोई परेशानी नहीं होती है
- Ms Word में पहले से बने हुए ढेर सारे Template होते हैं जिनसे आप बिना Designing सीखें भी Professional document तैयार कर सकते हैं जैसे Resume, Calendar, Party Invitation, Report, Letter Head, Invoice, Award Certificate, Fax Cover Sheet और Flyer आदि बना सकते हैं
- Ms Word 2019 में किसी भी File को सीधे PDF Format में Save कर सकते हैं साथ ही Web page Document भी बना सकते हैं
- MS Word Microsoft word suite के सभी Programmers को सपोर्ट करता है
- Microsoft Word का सबसे बडा Feature है इसका Spell Check Option, Ms Word में Inbuilt Dictionary होती है आप जब भी कुछ गलत Type करते हैं तो उस शब्द के नीचे Red Underline आ जाती है अगर आप चाहें तो Auto correct Option On कर दें तो Ms Word Automatically ठीक कर देगा
- Ms Word वर्तमान में सभी प्रकार की Image Format को Support करता है जैसे JPG और GIF, वर्तमान में Office 365 Pro Plus और Office 2019 में SVG Vector Image Format को भी Import किया जा सकता है
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का यूजर इंटरफेस - Microsoft Word User Interface
जब आप पहली बार Ms Word Open करते हैं तब आपको कुछ इस प्रकार का User Interface दिखाई देता है चलिए इनको समझ लेते हैं
- टाइटल बार (Title Bar) टाइटल बार Ms Word के सबसे उपरी भाग को कहते हैं जहां पर Document का नाम Saw होता है जब तक आप File Save नहीं करेंगे तब तक आपको Document 1 दिखाई देता रहेगा और जब आप File Save कर देंगे तब आपको File का नाम दिखाई देने लगेगा
- मेन्यू बार (Menu Bar) Title Bar के ठीक नीचे Menu Bar होता है जिसमें अलग-अलग ग्रुप के हिसाब से अलग अलग Menu Open होते हैं वर्तमान में Menu Bar को Ribbon में Convert कर दिया गया है जिसमें अलग अलग Tab बना दिये गये हैं जिसमें Home Tab, Insert Tab, Page Layout Tab, References Tab, Mailings Tab, Review Tab, View Tab दिये गये होते हैं जिसमें Word Processor के सभी Tools होते हैं
- रूलर बार (Ruler Bar) Ms Word में Vertical और Horizontal Ruler दिया गया होता है जो Page की लम्बाई और चौडाई को दर्शाता है अगर आप चाहें तो इसे छिपाया भी जा सकता है
- स्क्रोल बार (Scroll Bar) Page को उपर नीचे और दायें- वायें करने के लिए Ms Word में यह Tool दिया गया है जिससे आप Mouse की सहायता से या Keyboard के Arrow Key की सहायता से Use कर सकते हैं
- स्टेटस बार (Status Bar) यह Screen का सबसे निचला हिस्सा होता है जिसमें Document से संबंधित सभी सूचनायें दिखाई देती हैं जैसे Page Number, Lines की संख्या, Column की संख्या दिखाई देती है
- राइटिंग एरिया (Writing Area) Ms Word में यह Area सफेद रंग से दिखाई देता है जहां आप कुछ भी Type कर सकते हैं इसे Page भी कहा जाता है by default जब आप पहली बार नई File बनाते हैं तो इसका Size letter होता है
- माउस पाइण्टर (Mouse Pointer/ Cursor) Ms Word जब आप Page पर Mouse Pointer को ले जाते हैं तो वह एक बडी आई (I) के आकार का बन जाता है जो Page के Starting में Insertion Point जिसे Cursor भी कहते हैं यह Point जिस भी जगह पर होगा Typing वहीं से शुरू होगी
MS Word कैसे सीखें (How To Learn Ms Word)
MS Word सीखने के लिए हमने Complete Video Tutorial तैयार किये हैं जिसमें Tips और Tricks के साथ में Ms Word सिखाया गया है आप इन Video को एक एक करके देखेंगे तो आप जल्दी ही Ms Word सीख जायेंगे
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का परिचय - Introduction to Microsoft Word
- होम टैब यूज करना - Using Home tab in MS Word
- पैराग्राफ सेटिंग करना - Paragraphs Setting in MS Word
- फाइंड रिप्लेस और गो टू का इस्तेमाल करना सीखें - Learn to Use Find Replace and Go To
- पेज सेटअप और प्रिंट निकालना सीखें - learn Page SetUp in Ms Word
- सम फॉर्मूला लगाना सीखें - Sum Formula in Word
- एमएस वर्ड में मैक्रो यूज करना सीखें - Learn to use macros in MS Word
- फॉर्म बनाना सीखे- Make Form in Word
- ग्राफ और चार्ट बनाना सीखे - Draw Graphs And Charts in Word
- वर्ड में टेबल बनाना सीखे - Create a Table in MS Word
- वर्ड में ऑटो करेक्ट ऑप्शन सीखे - Auto Correct option in MS Word
- स्पेल चेक ऑप्शन का इस्तेमाल करना सीखें - Use the Spell check option.
- वर्ड में हाइपरलिंक बनाना सीखे - How to create a hyperlink in MS Word
- एमएस वर्ड में बुकमार्क बनाना सीखें - how to make bookmarks in ms word'
- एमएस वर्ड में टैब सेटिंग सीखें - Learn Tab Settings in Ms Word
- फुटनोट और एंड नोट बनाना सीखे - Insert Footnotes and Endnotes
- कैप्शन इंसर्ट करना सीखें - Insert Captions in the MS word
- मैथ फार्मूला टाइप करना सीखें - Learn To Type Math Formula
- विषय सूची बनाना सीखे - Make a Table of Contents
- एमएस वर्ड में मेल मर्ज करना सीखें - Mail Merge in MS Word
एमएस वर्ड में रिज्यूम बनाना सीखे - Learn How to Create Resume in MS Word
एमएस वर्ड में ऑफिस वर्क करना सीखें - Learn to Do Office Work in MS Word
एमएस वर्ड का 30 मिनट का एडवांस क्रैश कोर्स - Microsoft Word in Just 30 minutes - Complete Word Tutorial Hindi
आशा है आप समझ गए होंगे एमएस वर्ड क्या होता है इसके मुख्य कंपोनेंट्स कौन-कौन से होते हैं एमएस वर्ड का इतिहास क्या है एमएस वर्ड को किसने बनाया था पहली बार एमएस वर्ल्ड कब लॉन्च किया गया था इसके अलावा एम एस वर्ड कैसे सीख सकते हैं उसके लिए भी हमने यहां पर सभी वीडियो लिंक क्रमशः दे दिए हैं जिन्हें देखकर आप बड़ी आसानी से एमएस वर्ड सीख सकते हैं आशा करता हूं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और अपने दोस्तों के साथ से जरूर शेयर करेंगे आपका दिन शुभ हो
No comments:
Post a Comment