प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) एक कृत्रिम भाषा होती है जिसका प्रयोग कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming) करते समय कंप्यूटर को निर्देश देने के लिये प्रोग्राम बनाये जाते समय किया जाता है लेकिन केवल प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) का प्रयोग कंप्यूटर के ही नहींं बल्कि कुछ मशीनों काे प्रोग्राम करने के लिये भी किया जाता है तो आईये प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) के बारे में थोडा और जानते हैं -
प्रोग्रामिंग भाषा क्या है - What is Programming Language
प्रोग्राम कंप्यूटर को दिये जाने वाले निर्देशों का सेट होता है प्रोग्राम जितना स्पष्ट, विस्तृत और सटीक होगा, कम्प्यूटर उतने ही सुचारू रूप से कार्य करेगा, उतनी ही कम गलतियां करेगा और उतने ही सही उत्तर देगा इन निर्देशों को लिखने के लिये प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) की आवश्यकता होती है प्रोग्रामिंग भाषा या प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज की आवश्यकता होती है
मानव द्वारा समझने के स्तर (कठिन से सरल) के आधार पर प्रोग्रामिंग भाषा को तीन श्रेणियाें में विभाजित किया गया है -
- मशीनी भाषा (Machine Language) - इस भाषा को केवल कंप्यूटर ही समझ सकता है, मनुष्य के लिये इसे समझना और इसमें प्रोग्राम लिखना असंभव है
- असेम्बली भाषा (Assembly language) - असेम्बली भाषा (Assembly Language) एक ऐसी कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा हैं जिसमे अंकीय संकेतो के स्थान पर नेमोनिक कोड का प्रयोग किया जाता है और इसे मशीनी भाषा में बदलने के लिये असेम्बलर की आवश्यकता होती है, किन्तु यह अलग-अलग माइक्रोप्रोसेसर के लिये अलग-अलग होती है।
- उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (High-Level Programming Language) - यह मनुष्य द्वारा समझने में बहुत आसान होती है इसमें साधारण अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा बाद में कम्पाइलर का प्रयोग कर मशीनी भाषा (Machine Language) में बदला जाता है
इस समय लगभग 2,500 प्रोग्रामिंग भाषाएं मौजूद हैं। इसमेें से पास्कल, बेसिक, फोर्ट्रान, सी, सी++, जावा, जावास्क्रिप्ट आदि कुछ प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं।
No comments:
Post a Comment