Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Friday, April 27, 2018

आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card

इस पोस्ट में आधार कार्ड (Aadhar Card) से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर आपके सामने शेयर कर रहे है . आम लोगो को आधार कार्ड के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है और उन्हें हर कदम पर एक नयी समस्या का सामना करना पड़ता है . इसलिए हम यहाँ पर कुछ ऐसे सवालो के जवाब लेकर आये है जो उनकी मदद कर सके तो आईये जानते हैं- आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card

आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card

आधार कार्ड सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी - Important information About Aadhar Card 

आधार कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

  • मै अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता हु परन्तु मुझे ये नहीं पता की मै अपना नामांकन कहा पर करवाउ ?
    • आप अपना नामांकन नजदीकी पोस्ट ऑफिस , बैंक या किसी एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर करवा सकते हो , अगर आप नहीं पता की नजदीकी पोस्ट ऑफिस कहा है या फिर एनरोलमेंट सेण्टर कहा है तो आप https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर अपना नजदीकी ऑफिस खोज सकते है .
  • आधार बनवाने के लिए मुझे कितनी फीस जमा करनी पड़ेगी ?
    • आधार बनवाने हेतु सरकार ने कोई फीस नहीं मांगी है , आधार कार्ड बनवाना एकदम मुफ्त है .
  • आधार कार्ड बनवाने हेतु मुझे किन किन दस्तावेजो को साथ में ले जाना पड़ेगा ?
    • आपको आधार कार्ड का नामांकन करवाने के लिए 1. फोटो प्रूफ ( वोटर कार्ड , लाइसेंस आदि ) , पता प्रूफ ( राशन कार्ड ) आदि को अपने साथ में लेकर जाना है , एनरोलमेंट सेण्टर पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भर कर अपने दस्तावेज साथ लगाने है .
  • क्या आधार कार्ड बनवाने के लिए ओरिजनल दस्तावेजो को साथ में ले जाना आवश्यक है ?
    • हां , बिल्कुल ओरिजनल दस्तावेजो को अपने साथ में ले जाना अति आवश्यक है .
  • क्या आधार का अप्लाई करने की कोई ऑनलाइन विधि है , जिससे हम अपने घर बैठे अप्लाई कर सके ?
    • नहीं , आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको एनरोलमेंट सेण्टर पर जाकर अपने फिंगर कैप्चर करवाना जरुरी है .
  • मै अपना आधार कार्ड बनवाने जाऊ और आधार कार्ड बनवाने के बाद आने वाली रसीद में और मेरे दस्तावेजो में नाम की कोई गलती हो तो क्या करना पड़ेगा ?
    • अगर आपके आधार कार्ड बनवाते समय कोई गलती हुयी है तो आप उस गलती को 96 घंटे के भीतर सुधार सकते हो . रसीद आने से समय शुरू होता है .
  • 96 घंटे के भीतर अगर मैंने अपना डाटा में नहीं बदलवाया तो क्या ये बाद में नहीं बदल सकता है ?
    • अगर आपने 96 घंटे के भीतर बदलाव नहीं करवाया है तो आधार कार्ड बनने के बाद आप उसमे बदलाव करवा सकते हो .
  • क्या मेरी एक अंगुली या फिर आँख नहीं है तो क्या मेरा आधार कार्ड बन सकता है ?
    • हां , बन सकता है . आधार सॉफ्टवेर में सब ऑप्शन ऐड किये हुए है जिसमे जिसमे अंग न होने की स्थिती में भी आधार कार्ड बनवा सकते हो .
  • क्या आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ईमेल डालना अनिवार्य है ?
    • आधार कार्ड बनाते समय मोबाइल नम्बर डालना अनिवार्य नहीं है , पर ये आपको सलाह दी जाती है की आप अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल जरुर डलवाये .
  • क्या आधार कार्ड नामांकन के लिए कोई आयु सीमा तय है ?
    • नहीं , आधार कार्ड नामांकन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है . जन्म से लेकर कोई भी बनवा सकता है .
यह गेस्‍ट पोस्‍ट हमें जितेन्द्र सिंह राव ने भेजी है जो Technology In Hindi हिंदी ब्लॉग के प्रबन्‍धक हैं, ये अपने ब्‍‍‍‍लॉग पर कंप्यूटर , इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी हम अपने ब्लॉग पर शेयर करते है अगर आप भी इसी तरह की तकनीकी जानकारी रखते हैं आप चाहते हैं कि आपका लेख माय बिग गाइड पर प्रकाशित हो तो हमें आप हमें guest@mybigguide.com गेस्‍ट पोस्‍ट भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये देखें - आप भी बनें गेस्ट ब्लॉगर : करें गेस्‍ट पोस्‍ट
Tag -  aadhar card questions and answers, who is not eligible for aadhar card, What are the documents required for Aadhar card, Important information About Aadhar Card 

No comments:

Post a Comment