Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Tuesday, May 8, 2018

लिंकर और लोडर क्या है - What is linker and loader in Hindi

कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग करते समय कई चीजें एक साथ काम करती हैं, ऐसे में लिंकर और लोडर ( linker and loader ) का महत्‍वपूर्ण स्‍थान है आईये जानने की कोशिश करते हैं लिंकर और लोडर क्या है - What is the linker and loader in Hindi

 what is loader in hindi, what is linker in hindi, linker and loader pdf in hindi, difference between linker and loader in hindi, linker definition in hindi, linker kya hai, example of linker and loader

लिंकर और लोडर क्या है - What is the linker and loader in Hindi

लिंकर क्‍या होता है - What is linker in Hindi 

लिंकर बायनरी भाषा में प्राप्त ऑब्जेक्ट कोड को किसी विशेष मशीन पर चलने लायक मशीन कोड में बदल देता है जैसा कि आप जानते हैं कंपाइलर एक से अधिक कंप्यूटर प्रोग्रामों का समूह होता है जो किसी उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा में लिखे गए प्रोग्राम को किसी दूसरी भाषा में बदलता है अब कंप्यूटर भाषा में जो मूल प्रोग्राम है उसे स्रोत भाषा कहा जाता है इसे प्रोग्राम का स्रोत कोड भी कह सकते हैं इस प्रकार जिस भाषा में स्रोत कोड को बदला जाता है उसे टारगेट लैंग्वेज या लक्ष्य भाषा कहा जाता है और इस प्रकार प्राप्त कोर्ट को ऑब्जेक्ट कोड कहते हैं इसी ऑब्जेक्ट कोड को लिंकर मशीन कोड में बदलता है, यानि यह .EXE फाइल बनाने का काम करता है

लोडर क्‍या होता है - What is loader in Hindi  

अब इसके आगे का काम लोडर करता है जो प्रोग्राम के मशीन कोड को सिस्टम मेमोरी में लोड करने का काम करता है लोडर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होता है जो प्रोग्राम लोडिंग के लिए उत्तरदाई होता है लोडर प्रोग्राम को मेमोरी में स्थापित करता है तो प्रोग्राम के वर्चुअल एड्रेस फिजिकल एड्रेस में बदल जाते हैं और आपके कंप्यूटर में फाइल और फोल्डर तैयार हो जाते हैं

Tag - what is loader in hindi, what is linker in hindi, linker and loader pdf in hindi, difference between linker and loader in hindi, linker definition in hindi, linker kya hai, example of linker and loader

No comments:

Post a Comment