Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Tuesday, May 15, 2018

जीमेल हुआ कमाल के फीचर से लैस - Gmail New Update 2018

शायद ही कोई ऐसा व्‍यक्ति होगा जो गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल (Gmail) को इस्‍तेमाल न करता हो, अभी हाल ही जीमेल में 2018 में अपना लुक बदला है साथ ही कुछ कमाल की फीचर भी एड किये हैं तो आईये जानते हैं क्‍या है जीमेल का नया अपडेट Gmail New Update 2018 (Hindi)


जीमेल हुआ कमाल के फीचर से लैस - Gmail New Update 2018 

जीमेल के नये वर्शन को ट्राय करने में लिये आपको जाना होगा Setting के बटन पर यहां आपको दिखाई देगा Try The New Gmail का ऑप्‍शन बस इस पर क्लिक कीजिये और आप पायेगें Gmail का बिलकुल नया रूप कुछ ऐसा -



New Compose बटन 

यहां सबसे बडा बदलाव आया है लुक के साथ Compose Button में भी यह पहले से बडा दिखाई देने लगा है, लेकिन क्लिक करने के बाद पहले जैसे ही Mail Compose की विंडो सामने आती है, अगर आपने माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक यूज किया हो तो कुछ कुछ वैसा ही हो गया है, पहले से साफ सुधरा लुक है, मेल के साथ में अटैचमेंट ऊपर से ही नजर आते हैं जिससे अटैचमेंट डाउनलोड करने में सुविधा होती है, जीमेल ने Suggested reply का आप्‍शन एड किया है जिससे आप किसी भी मेल का तुरंत रिप्‍लाई कर सकते हैं 


कॉन्फीडेंशियल मोड (Confidential mode)

कॉन्फीडेंशियल मोड बहुत ही पावरफुल आप्‍शन है इस आप्शन से Gmail यूजर को यह सुविधा मिलती है कृपया अगर चाहे तो इस ईमेल को इस तरह से सुरक्षित रख सकता है कि मैं जिस व्यक्ति को यह ईमेल भेज रहा है वह किसी को इसे फॉरवर्ड नहीं कर सकता है ना ही इसका प्रिंट निकाल सकता है यानी अनिल सिर्फ उसी व्यक्ति तक सीमित रहेगी जिस व्यक्ति को भेजी गई है अगर Gmail यूजर चाहे तो कॉन्फिडेंटियल मोड के साथ में इसकी एक्सपायरी डेट भी सेट कर सकता है जिससे ईमेल कुछ समय बाद खुद ब खुद नष्ट हो जाएगा तो यह बहुत अच्छी सुविधा है जो आपके ईमेल को बहुत ही खास बनाती है अगर कॉन्फिडेंटियल मोड के साथ में आप PASSCODE जनरेट करते हैं तो यह PASSCODE जिस यूजर को आप भेज रहे हैं उसके अकाउंट पर भेजा जाएगा यह ओटीपी होगा जो Google के द्वारा ही भेजा जाएगा कॉन्फिडेंटियल मोड में भेजी गई ईमेल एक अलग विंडो में ओपन होगी जहां से ना उसे कॉपी किया जा सकेगा ना फॉरवर्ड किया जा सकेगा और ना ही उसका प्रिंट निकाला जा सकेगा

जीमेल एड-ऑन (Gmail Add-ons)

इसके अलावा Gmail में एडवांस भी शामिल किए गए हैं Gmail के द्वारा डिफॉल्ट तौर पर 3  एड-ऑन (Add-ons) दिए गए हैं जिसमें Google Calendar, Google Keep और Google Task जैसे ऑप्शन दिए गए हैं यह एड-ऑन (Add-ons) बड़े ही काम के हैं आप Gmail के डैशबोर्ड से सीधे-सीधे Google कैलेंडर में कोई भी इवेंट ऐड कर सकते हैं इसके साथ में गूगल कीप में आप कोई भी नोट शामिल कर सकते हैं और Google Task बहुत ही काम का ऑप्शन है आप दिन भर के सभी टास्क को यहां पर ऐड कर सकते हैं और टास्क पूरा होने पर वहां टेक लगाकर उसे पूरा भी कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप कोई नया Add-ons जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए यहां पर बटन दिया गया है उस पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन हो जाएगी और वहां से आप कोई भी ऐड ऑन यहां पर जोड सकते हैं 

Tag - Gmail update 2018, Gmail 2018 update, All the new features, How to enable the new Gmail right now, gmail update, how to update gmail to new look, new gmail, gmail mail, gmail update for pc

No comments:

Post a Comment