Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Tuesday, June 12, 2018

7 टिप्‍स लैपटॉप की बैटरी बैकअप बढाने के - 7 Tips to Increase Laptop Battery Backup

लैपटॉप ( Laptop ) आज हमारे लिये बहुत महत्‍वपूर्ण डिवाइस है क्‍योंकि इसे कहीं भी आसानी से लाया ले जाया सकता है और चूंकि इसमें बैटरी होती है तो बिना लाइट के भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है लेकिन इसके जरूरी है आपके लैपटॉप की बैटरी अच्‍छा बैकअप दे तभी ज्‍यादा समय तक लैपटॉप का इस्‍तेमाल कर पायेगें इस पोस्‍ट में हम जानेंगे वह तरीके और कारण जिसने आप अपने लैपटॉप की Battery लाइफ बढा सकते हैं - 

7 टिप्‍स लैपटॉप की बैटरी बैकअप बढाने के - 7 Tips to Increase Laptop Battery Backup

7 टिप्‍स लैपटॉप की बैटरी बैकअप बढाने के - 7 Tips to Increase Laptop Battery Backup

  1. क्‍या आप हर समय लैपटॉप के साथ एक्सटर्नल डिवाइस जैसे स्‍पीकर, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क या फ्लैश ड्राइव अचैट करके रखते हैं अगर हां तो यह आपके लैपटॉप की Battery को वीक करते हैं आप तो जानते ही हैं इस सभी डिवाइस को पावर की जरूरत होती है और यह पावर आपकी बैटरी से ही लेते हैं तो जब जरूरत हो तभी इन्‍हें लैपटॉप से कनेक्‍ट करें
  2. अगर अच्‍छा बैकअप चाहते हैं तो मल्टीटास्किंग (Multitasking) न करें मल्टीटास्किंग' का अर्थ होता है ''कई कामो को एक साथ करना ' यानि एमएम वर्ड चलाते समय गूगल क्रोम का इस्‍तेमाल करना और साथ में म्‍यूजिक सुनना ये सभी प्रोग्राम एक साथ चलाने से भी आपकी बैटरी जल्‍दी खत्‍म होती है अगर जरूरत न हो तो  
  3. लैपटॉप की Battery भी उसका मुख्‍य भाग होता है, इसलिये उसका भी ध्‍यान रखना जरूरी है, लैपटॉप की बैटरी अच्‍छा बैकअप दे इसके लिये Power Management पर अवश्‍य ध्‍यान दें तथा अपने लिये Power Plan अवश्‍य चुनें, Power Plan चुनने के लिये अपना Control Panel खोलिये और Power Option पर जाइये, यहॉ से आप अपना Convenient Power Plan चुन सकते हैं। 
  4. Battery को कभी भी पूर्ण Discharge न होने दें, इससे आपकी Battery जल्‍दी खराब हो सकती है। Battery को Charge करने के लिये लैपटॉप को बन्‍द करके ही Charging पर लगायें। लैपटॉप Charger का विशेष ध्‍यान रखें, अगर आपके यहॉ वोल्‍टेज की समस्‍या रहती है, तो स्‍टैबलाइजर का प्रयोग करें। 
  5. Charger खराब होने पर Genuine Charger ही प्रयोग करें। लोकल Charger से भी बैटरी खराब होने तथा लैपटाप खराब होने की पूरी संभावना रहती है।
  6. बहुत से लोग लैपटॉप में सीडी या डीवीडी ड्राइव में हर समय डिस्‍क डाले रहते हैं यह डिस्‍क रीड करने लिये आपकी ड्राइव पावर लेती है और इससे आपकी लैपटॉप की बैटरी जल्‍दी खत्‍म होती है तो डीवीडी डिस्‍क को प्रयोग के बाद निकाल लें  अगर आप उसे ड्राइव में छोड देगें तो वह लैपटॉप की बैटरी पर असर डालेगी 
  7. अनावश्‍यक WiFi और Bluetooth का प्रयोग न करें क्‍योंकि इन कनेक्‍शन में आपकी बैटरी की बहुत खपत होती है केवल जरूरत के समय ही इन्‍हें ऑन करें ऑफिस संबधित कार्य करते समय इन्‍हें ऑफ कर दें 

No comments:

Post a Comment