Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Wednesday, June 20, 2018

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये - How To Make YouTube Channel in Hindi

आज के समय में YouTube दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला प्लेटफॉर्म है यहां पर हर विषय के संबंधित वीडियो अपलोड किए जाते हैं चाहे वह कॉमेडी हो और चाहे वह एजुकेशनल वीडियो हर कोई व्यक्ति YouTube पर वीडियो देखकर बहुत कुछ सीख सकता है यह इसके अलावा अपना मनोरंजन कर सकता है लेकिन YouTube केवल मनोरंजन का जरिया ही नहीं है बल्कि आप इससे कमाई भी कर सकते हैं YouTube पर चैनल बनाकर और उस पर वीडियो अपलोड करके लाखों लोग YouTube से आज के समय में बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं अगर आपके पास एक्स्ट्रा समय है और हुनर है तो आप भी यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर एक चैनल बनाना होगा तो सबसे पहले हम सीखेंगे यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं और उस पर वीडियो कैसे अपलोड करते हैं तो आईये सीखते हैं यूट्यूब चैनल कैसे बनाये - How To Make YouTube Channel in Hindi


यूट्यूब चैनल कैसे बनाये - How To Make YouTube Channel in Hindi वीडीयो देखें 👆

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपनी एक ईमेल ID होना आवश्यक है और यह ईमेल id आपको जीमेल पर बनानी होगी अगर आपके पास पहले से एक ईमेल ID है तो आप YouTube पर बहुत आसानी से इस चैनल बना सकते हैं तो सबसे पहले आप अपनी Gmail ID से लॉगिन कर लीजिए यहां इसके बाद आप YouTube ओपन कीजिए YouTube ओपन करने पर आपको राइट साइड कॉर्नर में अपनी फोटो दिखाई देगी इस फोटो के आइकन पर क्लिक कीजिए


यहां आपको Setting को आयकन दिखाई देगा इस पर Click कर दीजिये 

अब आप अपने YouTube Account पेज पर पहुॅच जायेगें यहां आपको जाना है See All My Channels or Create a new channel पर 

अगर आपने पहले से कोई YouTube Channel बना रखा है तो आपको यहां वह दिखाई दे जायेगा इसके अलावा आपको यहां Create a new channel का आप्‍शन दिखाइ देगा इस पर Click कर दीजिये 


आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने YouTube Channel का नाम देना है चैनल का नाम बडा ही सोच समझ कर रखें ऐसा नाम रखें तो आपके वीडीयो के टॉपिंक से मैच करता हो और लोगों को याद भी रहे नाम टाइप करने के बाद आपको Create बटन पर क्लिक करना है 


बस हो गया आपका YouTube चैनल बनकर तैयार लेकिन यहां पर काम खत्म नहीं होता है इसके बाद चैनल में काफी सारा काम रह जाता है जैसे आपको यहां पर Channel Art लगानी होती है जिससे कोई भी यदि आपके चैनल पर पहली बार आता है तो Channel Art उसको पता चलता है कि आपके चैनल पर किस तरीके के वीडीयो अपलोड किए जाते हैं आप Channel logo आपके वीडियो अपलोड करते समय आपके सब्सक्राइबर को दिखाई देता रहेगा इसके अलावा वीडियोज को अपलोड करने की कुछ पॉलिसी है जो कि हम अगली पोस्ट में बताने वाले हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए और अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिया गया वीडियो जरूर देखिए


यूट्यूब से कमाना कब शुरू होगा 

तो यह तो हो गई चैनल बनाने की बात लेकिन चैनल से पैसा कैसे कमाया जा सकता है चैनल से पैसा कमाने के लिए आपको चैनल पर लगातार वीडियोस अपलोड करने होंगे और अपने चैनल पर 4000 घंटे का Watch time लेना होगा Watch time का मतलब है आपके वीडियो लोग जब तक 4000 घंटे तक नहीं देख लेंगे तब तक आपके वीडियोज को Monetize नहीं किया जाएगा यानी आप के वीडियोज पर विज्ञापन नहीं दिखाया जा सकते हैं इसके अलावा आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होने भी आवश्यक हैं उसके बाद ही आप अपने चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए Eligible हो पाएंगे अगर आपके चैनल में 4000 घंटे का Watch time और 1000 सब्सक्राइबर का आंकड़ा पूरा कर लिया है तब आप अपने चैनल पर मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद आप अपना एक एडसेंस अकाउंट बनाएंगे और उसको अपने चैनल से कनेक्ट करेंगे और आप अपने चैनल से कमाई कर सकते हैं

Tag - Make New Youtube Channel Easily,Naya Youtube channel,यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं,यूट्यूब चैनल बनाना,youtube channel kaise banate hain,How to Make New Youtube Channel,New Youtube Channel,How to create a youtube channel,youtube channel hindi,create a youtube channel,youtube tutorial,यूट्यूब चैनल कैसे बनाये,how to make a channel,यूट्यूब पर अकाउंट कैसे बनाये,youtube channel tutorial,how to setup youtube,create youtube channel hindi

No comments:

Post a Comment