लिनक्स (linux) एक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) है। लिनक्स ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है यानी लिरिक्स का कोई भी व्यक्ति अपने काम के लिए निशुल्क इस्तेमाल कर सकता है यह अभी तक का सबसे कामयाब सॉफ्टवेयर माना जाता है आइए जानते हैं लिनक्स (linux) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और जानकारियां - लिनक्स क्या है - What is linux in Hindi
लिनक्स क्या है - What is Linux in Hindi
लिनक्स का इतिहास (History of Linux)
लिनक्स (linux) यूनिक्स (UNIX) की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है तो पहले थोडा सा यूनिक्स (UNIX) के बारे में जान लेते हैं यूनिक्स (UNIX) को 1960 के दशक में AT&T कंपनी जो इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार के क्षेत्र में काम करती थी ने अपनी प्रयोगशाला जिसे बेल प्रयोगशाला (Bell Laboratories) में विकिसित किया, यूनिक्स (UNIX) पर एटी&टी का एकाधिकार था इसलिये इसे बेचा नहीं जा सकता था
बेल प्रयोगशाला (Bell Laboratories) 👇बेल प्रयोगशाला (Bell Laboratories) को "एटी&टी बेल लैबोरेटरीज" के नाम से और "बेल टेलीफोन लैबोरेटरीज" के नाम से जाना जाता था, अरे ये वही प्रयोगशाला है जिसमें ऐलेक्ज़ैन्डर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell) ने दुनिया को पहला टेलीफोन दिया था, इस प्रयोगशाला में ही प्रारम्भिक प्रोग्रामिंग भाषा का भी विकास हुआ
इसलिये यूनिक्स (UNIX) को कंपनी ने इसके मूल सोर्स कोड (Source Code) के साथ सरकार और विश्वविद्यालयों को दे दिया साथ में यह भी कहा कि वह चाहें तो इसके बदलाव कर सकते हैं
सोर्स कोड (source code) क्या है ?उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषाएँ जैसे सी++, जावा में लिखे प्रोग्राम को सोर्स कोड कहा जाता है
यूनिक्स (UNIX) के दशक तक यूनिक एक बहुत ही पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में उभर कर आया, यूनिक्स में लगातार बदलाव और विकास होता रहा क्योंकि यूनिक्स के सोर्स कोड (Source Code) में बदलाव किया जा सकता था और इसके सोर्स कोड का भी उपयोग किया जा सकता था, लेकिन यूनिक्स में इसको समझना तथा चलाना मुश्किल था, इसको सरल बनाने के लिये कंप्यूटर विज्ञान के प्रोफेसर एंड्रयू टेनेनबाम (Andrew S. Tanenbaum) ने 1987 में यूनिक्स (UNIX) के उपयोग से एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया जिसका नाम था मिनिक्स (MINIX) MINIX यानि Mini - UNIX लेकिन इसमें भी कुछ कमियां बाकी रह गयीं
लिनुस टोरवाल्ड (Linus Torvalds) ने मिनिक्स (MINIX) की कमियों को दूर किया और असेम्बली भाषा में एक प्रोग्राम लिखा जिसे नाम दिया गया ‘लिनूस का यूनिक्स’ जो बाद में लिनक्स (linux) के नाम से जाना गया लिनक्स (linux) पहला कोर या कर्नेल (kernel) 1991 में पहली बार लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम लोगों के सामने आया हालांकि इसे यूनिक्स के उपयोग से ही बनाया गया था लेकिन फिर भी से यूनिक्स नहीं कहा जा सकता था क्योंकि यूनिक्स (UNIX) AT&T कंपनी का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क उत्पाद है और लिनक्स (linux) को बिल्कुल फ्री सॉफ्टवेयर के रूप में बनाया गया था
कर्नेल (kernel) क्या होता है ?कर्नेल (kernel) कंप्यूटर का एक प्रोग्राम होता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर पूरा कंट्रोल रखता है कर्नेल (kernel) ऑपरेटिंग सिस्टम का ही एक हिस्सा है. जो कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में ब्रिज की तरह से काम करता है
Tag - Explain Basic Architecture of Linux, History of Linux in Hindi, Linux operating system in Hindi, What is linux operating system
No comments:
Post a Comment