Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Wednesday, May 1, 2019

5 Most Important Gmail Tips & Tricks 2019

आप दिन में कई बार Gmail इस्‍तेमाल करते हैं, वैसे तो Gmail के सभी फीचर्स आप जानते ही होगें लेकिन इस पोस्‍ट में कुछ ऐसे Tips दिये गये हैं जो आपके Office में आपके बहुत काम आयेगें तो आईये जानते हैं Gmail के 5 Most Important टिप्‍स और ट्रिक्‍स

5 Most Important Gmail Tips & Tricks 2019

Gmail में Group कैसे बनायें 

अक्‍सर हमें कई अलग अलग Email Group को Email करने के लिये बार बार उनके Email Address टाइप करने पडते हैं, जिसमें हमारा काफी Time बेकार चला जाता है लेकिन Gmail में एक ऐसा फीचर है जिससे आप Email के ग्रुप बनाकर अपना टाइम बचा सकते हैं आपको बार बार ईमेल टाइप करने की जरूरत नहीं होगी





इसके लिये आपको https://contacts.google.com पर जहाॅ आपके फाेन के सारे मोबाइल नंबर और आपके जीमेल पर सेव सारी ईमेल आईडी दिखाई दे जायेगी यहां आपको Create Label का ऑप्‍शन दिखाई देगा 

पर Click कर कोई एक लेबल बना लीजिये यह लेबल आपके Email Group का नाम होगा, तो इसलिये ऐसा नाम रखें जिससे आपको याद रहे कि इस ग्रुप में कौन से व्‍यक्तियों के ईमेल रहने वाले हैं 






अब Create new contact पर Click कीजिये और जानकारी भर दीजिये जैसे नाम ईमेल आदि यहां आपको लेबल को खाली छोड देना है उसे एंटर नहीं करना है अब इस जानकारी को सेव कर दीजिये, अब आपको जितनी भी ईमेल एंटर करनी है एंटर कर लीजिये 
जब सभी ईमेल एंटर हो जायें तो सभी को सलेक्‍ट कीजिये सलेक्‍ट करते ही आपको ऊपर लेबल का आयकन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिये इससे इन सभी ईमेल पर वह लेबल अप्‍लाई हो जायेगा 


अब जीमेल में वापस आईये और compose mail पर क्लिक कीजिये अब यहां To वाले ऑप्‍शन में ईमेल आईडी टाइप करने के बजाय उस लेबल का नाम टाइप कीजिये जो आपने बनाया था इससे सभी ईमेल आईडी जो आपने लेबल से अटैच किये थे वह ऑटाेमैटिक आ जायेगें 
इसी तरह की और भी ट्रिक जानने के लिये वीडीयो देखें 

No comments:

Post a Comment