Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Monday, July 15, 2019

कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान pdf - Basic Computer Gyan in Hindi

कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान pdf (Basic Computer Gyan in Hindi) आज के समय में बहुत जरूरी है, इस पोस्‍ट में हम आपके लिये बहुत ही महत्‍वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं कंप्‍यूटर के बारे में यहां आपको कम्प्यूटर(Computer) क्या है ? Personal Computer क्या है ? सॉफ्टवेयर(Software) क्या है ? Application Software क्या है ? जैसे कई Basic Computer knowledge मिलने वाली है यह जानकारी आपके बहुत काम आयेगी और कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान - Basic Computer Gyan in Hindi

कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान pdf - Basic Computer Gyan in Hindi

कंप्यूटर का परिचय (Introduction of computer)

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है

कंप्‍यूटर को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों की आवश्‍यकता होती है। अगर सीधी भाषा में कहा जाये तो यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। बिना हार्डवेयर सॉफ्टवेयर बेकार है और बिना सॉफ्टवेयर हार्डवेयर बेकार है। मतलब कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर से हार्डवेयर कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी सॉफ्टवेयर के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। कंप्यूटर के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम

कम्प्यूटर का जनक कौन है

कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है, चार्ल्स बैबेज जन्म लंदन में हुआ था वहां की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है तो अंग्रेजी से ही कोई शब्द क्यों नहीं लिया गया इसकी वजह यह है कि जो अंग्रेजी भाषा है उसके तकनीकी शब्द खासतौर पर प्राचीन ग्रीक भाषा और लैटिन भाषा पर आधारित है इसलिए कंप्यूटर शब्द के लिए यानी एक ऐसी मशीन के लिए जो गणना करती है उसके लिए लैटिन भाषा के शब्द कंप्यूट (Comput) को लिया गया 

कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of computer in Hindi)

  • सी - आम तौर पर
  • ओ - संचालित
  • एम - मशीन
  • पी- विशेष रूप से
  • यू- प्रयुक्त
  • टी - तकनीकी
  • ई - शैक्षणिक
  • आर - अनुसंधान
कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका प्रयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है

कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान pdf - Basic Computer Gyan in Hindi

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ( Hardware and Software Notes )

कंम्‍यूटर प्रोग्रामिंग भाषा ( Computer Programming Language Notes )

Tags - Computer GK Question and Answers, Basic Computer, Computer Basics in Hindi, computer basic knowledge in hindi, कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान pdf - Basic Computer Gyan in Hindi

No comments:

Post a Comment