
कंप्यूटर शब्दावली "S" (PDF) Computer Glossary Start With Letter "S" Hindi
- सोशल मीडिया ( Social Media ) - सोशल मीडिया (Social media) एक आभासी दुनिया है जिस पर आप इंटरनेट के माध्यम से पहुंच बना सकते हैंं और अपनी बात बिना टीवी, रेडियो और अखबार के लोगों के बीच पहुॅचा सकते हैं, सोशल मीडिया ( Social media ) के कई प्रचलित प्लेटफॉर्म हैं जैसे फेसबुक, यूट्यूूूब ट्विटर और इंस्टाग्राम, इंटरनेट से जुडा होने के कारण सोशल मीडिया (Social media) एक विशाल नेटवर्क बन गया है
- यह भी देखें - फेसबुक के स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स
- सॉफ्टवेयर ( Software ) - सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है
- यह भी देखें - कुछ अनोखे सॉफ्टवेयर आपके जीवन को आसान बनाने के लिये
- स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology ) - स्टार टोपोलॉजी ( Star Topology ) Local Area Network ( LAN ) का एक प्रकार है , नेटवर्क ( Network ) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे टोपोलॉजी (Topology) कहते हैं स्टार नेटवर्क टोपोलॉजी ( Star Network Topology ) मेंं एक हब से ही सारे कंप्यूूटरों को जोडा जाता है, इस नेटवर्क में एक होस्ट कम्प्यूटर होता है, जिससेे बाकी सभी कंप्यूटरों कंट्रोल किया जा सकता है
- यह भी देखें - नेटवर्क के प्रकार
- सेल्फ़ी ( Selfie ) - सेल्फी का अर्थ है एक ऐसी तस्वीर जो अपने कैमरे, स्मार्टफोन या वेबकैम से खुद ही खीची हो, यानी खुद ही अपनी तस्वीरें खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड और शेयर करने का चलन 'सेल्फी' नाम से जाना जाने लगा है
- यह भी पढेें - पहली 'सेल्फी' कब खींची गयी
- सॉफ्टवेयर बग ( Software bug ) - जब डेवलपर कोई कंप्यूटर प्रोग्राम बनाता है तो बनाते समय उसमें खामियॉ रह जाती हैं, जिसे आप त्रुटि, दोष, गलती, विफलता या खोट (फॉल्ट) कह सकते हो, लेकिन इसे तकनीकी भाषा में सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) कहते हैं।
- यह भी पढेंं - सॉफ्टवेयर बग (Software Bug) का नाम कैसे पडा
- सुपर कंप्यूटर ( Supercomputer ) - सुपर कंप्यूटर ( Supercomputer ) उन Computers को कहा जाता है जो वर्तमान समय में गणना-शक्ति तथा कुछ अन्य मामलों में सबसे आगे होते हैं। इसमें कई माइक्रोप्रोसेसर एक साथ काम करते हुए किसी भी जटिलतम समस्या का तुरंत हल निकाल लेते हैं। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सुपर कंप्यूटर बहुत बड़े-बड़े गणना और अति सूक्ष्म गणनाएं तीव्रता से कर सकता है।
- यह भी पढें - परम पहला भारतीय सुपर कंप्यूटर
- सॉफ्ट कॉपी ( Soft Copy ) - आपने कंप्यूटर में कोई फाइल तैयार की, मान लीजिये एमएस वर्ड में कोई लैटर टाइप किया, अब आपको किसी व्यक्ति को वह एमएस वर्ड वाली फाइल की कॉपी देनी है तो अापने मेल के जरिये या पेनड्राइव उस फाइल की कॉपी करके दे दिया। इस प्रकार आपने बिना प्रिंट किये उस फाइल की कॉपी काे किसी व्यक्ति को दी, इसे फाइल की सॉफ्ट कॉपी कहेगें। इसका एक उदाहरण ईमेल के द्वारा फोटो या डॉक्यूमेंट भेजना भ्ाी है। इसे इलैक्ट्रिक प्रति तैयार करना भी कहते हैं। बहुत से व्यक्ति अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की एक डिजिटल कॉपी स्कैन करके अपने कंप्यूटर या क्लाउड पर भी सुरक्षित रखते हैं।
- यह भी पढें - क्या होती है हार्ड कॉपी
Thanks for the blog article.Thanks Again. Keep writing.
ReplyDeletepython online training