Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्दावली बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्ट में केवल Computer Glossary के "R" से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं - कंप्यूटर शब्दावली "R" (PDF) Computer Glossary Start With Letter "R" Hindi
कंप्यूटर शब्दावली "R" (PDF) Computer Glossary Start With Letter "R" Hindi
यह भी देखें - A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली
- रैम (RAM) - रैम (RAM) की फुलफार्म रैन्डम एक्सिस मैमरी (Random-access memory) होती है, रैम कम्प्यूटर को वर्किग स्पेस प्रदान करती यह एक प्रकार की अस्थाई मैमोरी होती है, इसमें कोई भी डाटा स्टोर नहीं होता है। जब हम कोई एप्लीकेशन कम्प्यूटर में चलाते हैं, तो वह चलते समय रैम का प्रयोग करती है।
- यह भी देखें - सीपीयू के अन्दरूनी भाग
- रिबूट (Reboot) - रिबूट (Reboot) का मतलब है कि पहले से ऑन सिस्टम चाहे वह मोबाइल हो या कंप्यूटर उसे रीस्टार्ट करना, रिबूट (Reboot) एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं
- यह भी देखें - कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है
- रोम (ROM) - रोम (ROM) का पूरा नाम है रीड ऑनली मैमारी (Read-only memory) यह भी कंप्यूटर और मोबाइल का महत्वपूूर्ण भाग होता है, रैम (RAM) के उलट रोम (ROM) में डाटा स्थाई रूप से सुरक्षित किया जा सकता है, रोम मैमोरी में उपलब्ध डाटा काे सिर्फ पढ़ सकते हैं उसमें बदलाव नहीं कर सकते।
- यह भी देखें - यूट्यूब को चलाईये की-बोर्ड से
- रिमोट डेस्कटॉप (Remote Desktop) - रिमोट डेस्कटॉप (Remote Desktop) एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें इंटरनेट द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से दो कंप्यूटरों को अापस में कनेक्ट किया जा सकता है और स्क्रीन शेयर करायी जा सकती है अौर पूरे के पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिये जो प्रक्रिया अपनायी जाती है वह रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन (Remote Desktop Connection) कहलाती है।
- यह भी देखें - ऐसे करें मोबाइल काे टीवी से कनेक्ट
- रेटिना डिस्प्ले (Retina Display) - किसी भी Image को अधिक साफ देखने के लिये Pixel का अधिक संख्या में होना आवश्यक है, रेटिना डिस्प्ले (Retina Display) तकनीक में इन्हीं पिक्सल को बहुत अधिक बढा दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर देखते समय हमारी ऑखों पर कम प्रभाव पडता है, यह बिलकुल वैसा ही है, जैसा कोई किताब पढना।
- यह भी देखें - मोबाइल के बुरे प्रभावों से आँखों को कैसे बचाएं
Tag - Computer Terms that Start with the Letter R, Computer, Telephony and Electronics Glossary and Dictionary, Browse Terms starting with R, Words that Start with the Letter R in Hindi
No comments:
Post a Comment