एप्पल आईफोन 10 (Apple Iphone X), में नया फेस आईडी फीचर दिया गया है, आईफोन X का ये फीचर बहुत ही सिक्योर बताया जा रहा है, पहली बार किसी फोन में 3डी फेस आईडी का इस्तेमाल तो आईये जानते हैं कैसे काम करता है एप्पल आईफोन x का फेस आई डी - How to Works Apple Iphone X Face ID Feature in Hindi
कैसे काम करता है एप्पल आईफोन x का फेस आई डी - How to Works Apple Iphone X Face ID Feature in Hindi
आईफोन X का फेस आईडी फीचर काम करता है फेस आईडी 3D फेस रिकोग्नाइजेशन तकनीक के आधार पर, अब जानते हैंं ये काम कैसेे करता है, जब आप आईफोन X (Iphone X) Face ID Set Up करते हैं तो आईफोन X के टॉप पर लगा फ्लड इलुमिनेटर (Flood illuminator) आपके चेहरे पर इंफ्रारेड लाइट (Infrared light) डालता है, अब आईफोन X आपको चेहरा घुमाने के लिए गाइड करता है,
जब आप दिये गये सर्किल में अपना चेहरा घुमाते हैं तो चेेहरे पर डाली गयी इंफ्रारेड लाइट (Infrared light) को आईफोन X के ऊपर लगा डॉट प्रोजेक्टर (Dot projector) 30,000 बेहद छोटे - छोटे बिंदुओं में बांटकर आपके चेहरे की एक 3D इमेज तैयार करता है ये सभी काम उतनी ही देर में किये जाते हैं जितनी देर में आपको चेहरा घुुमाने में लगती है Face Recognition Softwere आपके चेहरे के कुछ खास हिस्सो को पांइट कर लेता है और आपके चेहरे का एक 3D Database तैयार कर लेता है और अगली बार जब आप आईफोन X के सामने जाते हैं तो Face Recognition Softwere फ्लड इलुमिनेटर (Flood illuminator) आपके चेहरे पर इंफ्रारेड लाइट (Infrared light) डालता है और डॉट प्रोजेक्टर (Dot projector) आपके चेहरे के लगभग 30,000 पांइटों के आधार पर आपके चेहरे से मैच कराता है
- आईफोन एक्स का फेस आईडी यूजर के चेहरे के लगभग तीस हजार प्वाइंट्स को स्कैन करता है
- समय के साथ चेहरे पर होने वाले बदलावों के बावजूद भी फेस आईडी यूजर के चेहरे को पहचानेे की क्षमता रखता है
- आपने चाहे चश्मा लगाया हो या हैट लगाया हो या बढ़ती उम्र के कारण आपके चेहरे में कोई बदलाव हुआ हो या चेहरे पर कोई चोट लग गयी हो तो भी फेस आईडी काम करता है
- आईफोन X चेहरे के मामूली बदलाव जैसे चश्मा लगाना, डाढ़ी बढाना या क्लीन शेव करना, हैट लगाना, और छोटी - मोटी चोट को भी मशीन लर्निंग (Machine learning) के जरिये सेंस कर लेता है।
- आईफोन एक्स के फेस आईडी की भी सीमाएं हैं हो सकता है अगर आपने लंबे समय तक शेव न किया और आपकी बढ जाये और अचानक से आप शेव कर लें तो आईफोन X आपको पहचान न पाये
- अगर को जुडवां भाई हैं तो भी शायद आईफोन X की फेस आईडी काम ना करें
- एप्पल का कहना है कि आईफोन X की फेस आईडी के फेल होने के चांस 1000000 में 1 बार हैं यानि यह बहुत सिक्याेेर है
Tag - How Iphone X Face Id work, How iPhone X Face ID works, Decoding Apple iPhone X's FaceID in Hindi, Face ID iPhone,iphone x face id technology Hindi, Iphone x face id face
No comments:
Post a Comment