Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्दावली बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्ट में केवल Computer Glossary के "T" से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं - कंप्यूटर शब्दावली "T" (PDF) Computer Glossary Start With Letter "T" Hindi
कंप्यूटर शब्दावली "T" ( PDF ) Computer Glossary Start With "T" Hindi
यह भी देखें - A to Z कंप्यूटर टर्म्स, डिक्शनरी और शब्दावली
- टोपोलॉजी (Topology) - नेटवर्क (Network) कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क (Network) कहलाता है और यह नेटवर्क (Network) किस तरह का है यानि इसकी आकृति, ले-आउट या संरचना किस प्रकार की है इसे टोपोलॉजी (Topology) कहते हैं
- टाइम जोन (Time Zone) - टाइम जोन (Time Zone) या मानक समय इसे आप क्षेत्रीय समय के नाम से भी जानते हैं यह 1884 में 13 अक्टूबर के ही दिन ग्रीनविच मीन टाइम तय किया गया था और दुनिया भर की घडियों का समय इसी टाइम जोन (Time Zone) सेे तय किया जाता है
- टोरेंट (torrent) - टोरेंट (Torrent) को हिंदी में अर्थ बौछार, प्रचण्ड धारा, झड़ी है, नाम के अनुसार ही इसकी डाउनलोड प्रकिया है, इंटरनेट से फाइल डाउनलोड करने के लिये एक छोटी सी फाइल होती है जो डाउनलोडर का यह बताती है फाइल कहां से डाउनलोड करती है यह एक ट्रेकर फाइल होती है जिसका फ़ाइल एक्सटेंशन (file extension) ".Torrent" होता है, यह खुद में पूरी डाउनलोड फाइल नहीं होती है
- टॉर ब्राउजर (Tor Browser) - डार्क वेब (Dark Web) में अपनी पहचान छुपाने के लिये लोग टॉर (TOR) का इस्तेमाल करते हैं टॉर (TOR) द ऑनियन रूटर इंटरनेट का एक प्रकार है, इसमें एक खास किस्म फ़ायरफॉक्स ब्राउज़र की सहायता से इंटरनेट पर बिना ट्रैक हुए अनॉनिमस (अपनी पहचान छिपाकर) ब्राउज़ किया जाता है
- टीसीपी आईपी (TCP/IP) - टी सी पी (TCP) का अर्थ है ट्रान्समिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल (Transmission Control Protocol) और आई पी (IP)का अर्थ इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol) इसके माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच फाइलों का आदान-प्रदान करते हैं टी सी पी की भूमिका डाटा को छोटे-छोटे भागों में बाँटने की होती है औरआई पी इन पैकिटों पर लक्ष्य स्थल का पता अंकित करता है ।
No comments:
Post a Comment