कम्प्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें - How To Become A Computer Operator- वर्तमान में Computer को लेकर काफी सारे Job Market में उपलब्ध हैं हर क्षेत्र में आजकल Computer का Use होता है यदि Computer operator बनना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है यहां हम बताने वाले हैं कि Computer Operator क्या होता है और आप कैसे Computer Operator बन सकते हैं
कम्प्यूटर ऑपरेटर कैसे बनें - How To Become A Computer Operator
सबसे पहले समझें Computer Operator का काम क्या होता है
Computer Operator का मुख्य काम Computer को Operator करना होता है और Job के अनुसार Data Entry करना भी Computer operator का काम होता है यानी आप जिस तरह के Office में काम कर रहे हैं उस Office में Computer से सबंधित जो भी कार्य होते हैं वह सभी काम Computer operator के द्वारा ही किये जाते हैं
कम्प्यूटर ऑपरेटर को क्या क्या आना चाहिए
- Computer Operator का सबसे महत्वपूर्ण कार्य Data Entry करना होता है जिस वजह से Computer Operator को Data Entry Operator भी कहा जाता है जिसके लिए आपको Microsoft Word, Microsoft Excel, Internet की Basic Knowledge होना अति आवश्यक है
- अगर आप किसी ऐसे Office में Computer Operator के लिए Apply कर रहे हैं जहां पर Hindi में कार्य होता है तो आपको Hindi Typing का भी ज्ञान होना आवश्यक है जिससे हिन्दी के Letter या Data Entry करते समय कोई परेशानी न हो
- Data Entry और Hindi Typing के अतिरिक्त आपको Sending Email, Receiving Email, किसी Document को Scanner द्वारा Scan करना, PDF File बनाना, उसे Internet पर Upload करना, Document का Page Setup करना और Printout निकालना आना चाहिए तभी आप एक Computer operator या Data Entry Operator के रूप में ठीक प्रकार से काम कर पायेंगे
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (Educational Qualification and Age Limit)
आप Data Entry Operator के पद के लिए जिस विभाग में आवेदन कर रहे हैं यह उस पर निर्भर करता है कि वह न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (Minimum educational qualification) क्या रखते हैं वैसे Data Entry Operator बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता Intermediate होना आवश्यक होता है इसी प्रकार ज्यादातर विभागों में Data Entry Operator और Computer Operator की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार यह बदल भी सकती है
कम्प्यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है (How Much Is A Computer Operator's Salary)
Computer Operator की Job Private एवं Government दोनों Sectors में होती है और उन्हीं के अनुसार उनकी Salary भी निर्धारित की जाती है साथ ही Computer Operator की Qualification और Experience के आधार पर भी Salary निर्धारित होती है अगर आप बिल्कुल नये हैं तो Private Sector में आपको 8000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक Salary मिल सकती है इसके अलावा Government Sector में 10000 से 20000 रूपये तक Salary मिल सकती है
कैसे बनें कम्प्यूटर ऑपरेटर / डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (How To Create A Computer Operator / Data Entry Operator)
Computer Operator / Data Entry Operator बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Computer Knowledge बढानी होगी आपको सीखना होगा कि Microsoft Excel में Data Entry करने के कौन कौन से तरीके हैं Microsoft Word में Letter कैसे तैयार किया जाता है इसके साथ ही आपको अपनी Hindi तथा English Typing skill को भी निखारना होगा तभी आप एक सफल Computer Operator / Data Entry Operator बन पायेंगे इसके लिए आप नीचे दिये गये Video को Complete देख कर सीख सकते हैं कि कैसे किसी Office में Word, Excel में काम किया जाता है और कैसे Data Entry की जाती है और Data Entry करने के वे कौन से जरूरी Trick और Tips हैं जो आपको आने चाहिए -
कंप्यूटर कोर्स कैसे करें (How to Do Computer Course)
Computer Course करने के कई तरीके हैं अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तब आपको राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (nielit) द्वारा कराये जाने वाले बेसिक कंप्यूटर कोर्स (Basic Computer Course) करने चाहिए इन Courses को करने के लिए आपको (nielit) द्वारा बनाये गये किसी सेंटर से फार्म भरना है
आप चाहे तो सेंटर पर जाकर किसी भी Course को कर सकते हैं और यदि आप चाहें तो घर पर रहकर ही Course की तैयारी कर सकते हैं दोनों ही स्थितियों में परीक्षा (nielit) द्वारा बनाये गये center पर ही होती है इसका Certificates कई Government job में मान्य किया जाता है
अगर आप अपने Skills को Develop करना चाहते हैं तो आप Online Computer Course कर सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दिये गये video tutorial और Online notes को पढकर Basic Computer सीख सकते हैं -
फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर (Computer Fundamentals in Hindi)
- कंप्यूटर का परिचय
- कंप्यूटर का इतिहास
- कंप्यूटर की विशेषता
- कंप्यूटर की सीमाएं
- कंप्यूटर की संरचना
- कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है
- कम्प्यूटर के अनुप्रयोग
- कार्य पद्धति आधार पर कंप्यूटर का वर्गीकरण
- आकार के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार
- कम्प्यूटर के लाभ और हानि
- सेंट्रल प्रोसेसिंग ( Central Processing Unit )
- अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए. एल.यु.) Arithmetic logic unit (ALU)
- कंट्रोल यूनिट (CU) - Control Unit
- मॉनिटर ( Monitor )
- माउस ( Mouse )
- कीबोर्ड ( Keyboard )
- हार्डडिस्क (Hard disk)
- कंप्यूटर मैमोरी ( Computer Memory )
- प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory )
- सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory )
- रजिस्टर मेमोरी ( Register Memory )
- कैश मेमोरी ( Cache Memory )
- आउटपुट डिवाइस (Output Device)
- इनपुट डिवाइस (Input Device)
- सॉफ्टवेयर के प्रकार - (Types of Computer Software)
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है (What is system software)
- हार्डवेयर ( Hardware)
- कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना (Computer hardware structure)
- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer functions)
- सीपीयू के अन्दरूनी भाग (Parts of CPU and their Functions)
- बायोस ( Bios )
- कंप्यूटर बूटिंग ( Computer Booting )
- प्रिटंर ( Printer )
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है - What is the operating system in Hindi
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है - What is system software in Hindi
- जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का परिचय - Introduction of GUI-based Operating Systems
- ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य - Work of Operating System in Hindi
- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार - Types of Operating System
- विंडोज़ क्या है - What is Windows
- लिनक्स क्या है - What is linux in Hindi
शब्द संसाधन - Word Processing
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है - What is MS Word in Hindi
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का परिचय - Introduction to Microsoft Word
- होम टैब यूज करना - Using Home tab in MS Word
- पैराग्राफ सेटिंग करना - Paragraphs Setting in MS Word
- फाइंड रिप्लेस और गो टू का इस्तेमाल करना सीखें - Learn to Use Find Replace and Go To
- पेज सेटअप और प्रिंट निकालना सीखें - learn Page SetUp in Ms Word
- सम फॉर्मूला लगाना सीखें - Sum Formula in Word
- एमएस वर्ड में मैक्रो यूज करना सीखें - Learn to use macros in MS Word
- फॉर्म बनाना सीखे- Make Form in Word
- ग्राफ और चार्ट बनाना सीखे - Draw Graphs And Charts in Word
- वर्ड में टेबल बनाना सीखे - Create a Table in MS Word
- वर्ड में ऑटो करेक्ट ऑप्शन सीखे - Auto Correct option in MS Word
- स्पेल चेक ऑप्शन का इस्तेमाल करना सीखें - Use the Spell check option.
- वर्ड में हाइपरलिंक बनाना सीखे - How to create a hyperlink in MS Word
- एमएस वर्ड में बुकमार्क बनाना सीखें - how to make bookmarks in ms word'
- एमएस वर्ड में टैब सेटिंग सीखें - Learn Tab Settings in Ms Word
- फुटनोट और एंड नोट बनाना सीखे - Insert Footnotes and Endnotes
- कैप्शन इंसर्ट करना सीखें - Insert Captions in the MS word
- मैथ फार्मूला टाइप करना सीखें - Learn To Type Math Formula
- विषय सूची बनाना सीखे - Make a Table of Contents
- एमएस वर्ड में मेल मर्ज करना सीखें - Mail Merge in MS Word
स्प्रेडशीट्स - Spreadsheets
- एक्सेल बेसिक
- एक्सेल में सेल फोर्मैटिंग
- एक्सेल में पेज सेटअप
- एक्सेल में कंडीशनल सेल फोर्मैटिंग
- एक्सेल फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करना
- एक्सेल फाइल का बैकअप लेना
- एक्सेल में रॉ और कॉलम को व्यवस्थित करना
- एक्सेल मेें ऑटो लिस्ट और कस्टम लिस्ट तैयार करना
- एक्सेल में पेस्ट स्पेशल फंग्शन का यूज करना
- एक्सेल मेें Skip Blanks और transpose function का यूज
- एक्सेल मेें स्टेट्स बार का इस्तेमाल करना
- एक्सेल में Freeze Panes और Split Window का यूज
- एक्सेल मेें multiple worksheets को एक साथ Edit करना
- एक्सेल में कंसोलिडेट कमांड का प्रयोग करना
- Excel में सीखें HLOOKUP formula (HINDI) 👍 excel expert
- Excel में Vlookup Formula सीखें (Hindi) 🔥 Excel Expert
- Excel में Print करें Like Expert (Hindi) 🔥
- Excel में Data Sort करने से पहले बरतें ये सावधानी 🤔 Do or Don't 😀
- Pivot Table है Excel का Power Tool 💪 जरूर सीखें
- Excel के दो Powerful Formula 👉 Change Case और Round Figure
- Excel की ये Trick और Formulas आपको जरूर पता होने चाहिये
- एक्सेल में रिजल्ट शीट तैयार करें - Make a Result sheet in Excel (Hindi)
- Excel की दो Common Problem का Solution (Excel 2 Common Problem Solution Hindi)
- Excel Expert बनना है तो ये देखो - (Excel Function Keys and Shortcuts in Hindi)
- एक्सेल सुपर सीक्रेट और टिप्स - Excel Super Secrets And Tips (Hindi)
- Excel में Sheet और Cells को Password lock करने का आसान तरीका
- Excel में IF को नहीं सीखा तो क्या सीखा ? How to Use if Formula in excel (Hindi)
- घंटों का काम मिनटों में करती है ये कमांड Mail Merge
- Excel में बडे काम का Formula IF जरूर देेखें
- EXCEL में बहुत बडी परेशानी को हल करेगा ये Mind Blowing Formula
- Excel के दो Formula - RAND & RANDBETWEEN जरूर सीखें (Hindi)
- Excel में ऐसे बनायें कमाल का Search Box
- Data Filter in Excel in Hindi - एक्सेल में डेटा को फ़िल्टर करना
- एक्सेल में फाइंड और रिप्लेस - Find And Replace in Excel (Hindi)
- एक्सल में टेबल और सेल स्टाइल - How to use call style and themes in excel Hindi
- एक्सेल वीडियो - रीजन सेटिंग - Excel Video - Region Settings
- एक्सेल में डेट और टाइम इन्सर्ट कैसे करें - insert date and time in excel automatically
- एक्सेल वीडियो दशमलव स्थान (डेसीमल प्लेसेस) - How To Use Decimal Places In Excel in Hindi
- एक्सल में Arrange Windows का यूज
इंटरनेट ( Internet )
- इंटरनेट का इतिहास ( Internet history )
- नेटवर्क के प्रकार - Types of Network
- नेटवर्क टोपोलॉजी - Network Topology
- इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस ( Internet Protocol - IP address)
- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एफटीपी) - File Transfer Protocol (FTP)
- वाई-फाई ( Wi-fi )
- लाई-फाई ( Li-fi )
- ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं - How To Create Email ID
No comments:
Post a Comment