Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Tuesday, December 15, 2020

डोर स्टेप बैंकिंग क्‍या है कैसे करें इस्‍तेमाल

व्‍यक्ति अपने धन की रक्षा बिना जानमाल के नुकसान के करना चाहता है जिसके लिए उसे किसी दूसरे व्‍यक्ति का सहारा न लेना पडे व बारबार बैंकों के चक्‍कर भी न काटने पडें परन्‍तु बिना बैंक के लेन देन के उसका काम भी नहीं चलता इस समस्‍या का समाधान करने के लिए ही सरकार द्वारा डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस की शुरूआत की गई है इसका मुख्‍य उददेश्‍य प्रत्‍येक व्‍यक्ति चाहे वह व्‍यापारी हो या किसान हो, बुजुर्ग हो या जवान सभी के लिए डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस की सुविधा शुरू की गई है जो कि आने वाले दिनों में सभी के लिए वरदान साबित होगी तो आइये जानते हैं कि डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस के बारे में

Dore Step Banking Service in Hindi

डोर स्‍टैप बैंकिंग क्‍या है

डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा एक ऐसा संचार माध्‍यम है जिसका लाभ सभी उम्र के व्‍यक्तियों खास तौर से बुजुर्गों एवं अक्षम लोगों को मिलेगा डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा की शुरूआत 9 सितम्‍बर 2020 को गई डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा के जरिए सभी को बैंक में पैसा जमा करना पैसा निकालना ड्राफ्ट जमा करना आदि महत्‍वपूर्ण कार्य किये जा सकते हैं एवं बगैर बैंकों के चक्‍कर लगाये घर पर ही कुछ शुल्‍क देकर सेवा ली जा सकती है इन सभी अति महत्‍चपूर्ण सेवाओं के लिए बैंक स्‍वयं चलकर आपके घर पर आयेंगे और आपको सेवा प्रदान करेंगे

भारत में बैंकिंग की शुरूआत कब हुई

भारत में सर्वप्रथम बैंक की शुरूआत 1770 में बैंक ऑफ हिन्‍दुस्‍तान के रूप में हुई भारत में बैंकिंग सेवा की शुरूआत दो सौ वर्ष पूर्व हुई थी भारत में बैंकिंग की स्‍थापना अंग्रेजों के समय में ईस्‍ट इण्डिया कम्‍पनी ने तीन बैंकों से शुरू की जिसमें बैंक ऑफ बंगाल 1806, बैंक ऑफ बाम्‍बे 1840 व बैंक ऑफ मद्रास 1843 में हुई 

डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस की शुरूआत

बैंकिग को सुगम एवं सरल बनाने के लिए वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवाओं की शुरूआत की है इसी सर्विस के प्रारम्‍भ होने के साथ ही अब आपके घरों तक बैंकिंग सर्विस आसानी से पहुंच पायेंगी सरकार ने एनहैंस्ड एक्‍ससे एण्‍ड सर्विस एक्‍लीसेंस सुधारों के तहत इस सेवा को लांच किया था जिसे फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट ने वर्ष 2018 में पेश किया था 

किसे होगा डोरस्टेप बैंकिंग सेवा से लाभ

डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा के तहत बैंको से ग्राहकों को जोडने के लिए बैंकों ने एक कॉमन सर्विस प्रोवाइडर रखा है सर्वप्रथम डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा की शुरूआत बुजुर्ग व्‍यक्तियों एवं दिव्‍यांगों को सेवा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया था परन्‍तु कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस योजना की शुरूआत सभी आम नागरिकों के लिये कर दी गई है डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा लेने के लिए आपको बैंकों के वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप अथवा कॉल सेंटरों को फोनकर सूचना देनी होगी इसके तत्‍काल बाद डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा आपको उपलब्‍ध हो जायेगी

भारतीय स्‍टेट बैंक देगा घर बैठे सुविधायें

भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा घर बैठे ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए डोर स्‍टैप बैंकिंग सेवा की शुरूआत की गई है इस सर्विस द्वारा ग्राहकों को पिकअप सुविधा दी जा रही है जिससे अधिक से अधिक संख्‍या में ग्राहक इसका लाभ भी उठा रहे हैं इससे उनको होने वाले समय की खराबी और पैसे की बर्बादी से बचाया जा सकता है डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस 01 नवम्‍बर 2020 से लागू हो चुकी है अब बैंक का कर्मचारी आपके घर पर आयेगा और सभी कागजों को बैंक में जमा कर देगा इसके बदले में आपको कुछ चार्ज देना होगा जिससे आपको बैंकों के चक्‍कर काटने से छुटकारा मिल सकता है तथा आप अपना कार्य बहुत आसानी से करवा सकते हैं

क्‍या डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए लिए कोई चार्ज देना भी देना होगा

डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस के तहत कुछ बैंकिंग चार्ज आपको भुगतान करने होते हैं जिसके लिए आपको कुछ सर्विस चार्ज देना होता है जो कि रू 60 से 200 (Plus Taxes) के मध्‍य होता है

क्‍या डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस प्रतिदिन प्राप्‍त होती है

डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस आपको उन्‍हीं दिनों में प्राप्‍त होगी जब बैंक खुले होंगे अवकाश होने पर आपको इस सर्विस का लाभ प्राप्‍त नहीं हो सकता इसके साथ ही जब आप डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस की सेवा लेने के लिए Request डालते हैं तो उस Request को प्रोसेस होने में 1 से 2 दिन का समय लग जाता है

डोरस्टेप बैंकिंग स‍र्विस क्‍यों जरूरी है

अधिकतर व्‍यक्तियों को बैंक तक जाने में बहुत ही मुश्किलों को सामना करना पडता है तथा दूसरों पर निर्भर रहना पडता है डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस का इस्‍तेमाल कर इन सबसे बचा जा सकता है तथा किसी पर निर्भर भी नहीं रहना पडेगा एवं डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस से 100% जान व माल की सुरक्षा की गारण्‍टी भी है जो प्रत्‍येक इंसान के लिए आवश्‍यक है डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस देश में एक क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में उठाया गया कदम है जो कि आगामी भविष्‍य में प्रत्‍येक हिन्‍दुस्‍तानी के लिए मील का पत्‍थर साबित होगा जो कि समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करेगी

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस प्राप्‍त करने के लिए क्‍या करें

डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस का लाभ लेने के लिए उपभोक्‍ता को बैंक द्वारा दिये गये मोबाइल ऐप पर एक Request डालनी होती है जिसे बैंक द्वारा स्‍वीकार कर उसपर आगे की कार्यवाही की जाती है इस प्रकार मोबाइल ऐप एवं बैंकिंग ऐप के द्वारा आप घर बैठे डोर स्‍टैप बैंकिंग सर्विस प्राप्‍त कर सकते हैं और बैंक से संबंधित अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए कहां रजिस्ट्रेशन करायें

आप टोल फ्री नम्बर 18001037188 और 1881213721 पर फोन कर डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं इसके अलावा https://www.psbdsb.in/ पर जाकर भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं आपके शहर में यह सेवा उपलब्‍ध है या नहीं इसके लिये वेबसाइट पर दिये गये ड्रापडाउन मेन्‍यू में अपना राज्‍य और जिला सलेक्‍ट करें

No comments:

Post a Comment