यू.एस.बी 2.0 और यू.एस.बी 3.0 में क्या अंतर हैं
अगर आप कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपने यू.एस.बी शब्द न सुना हो, यूएसबी ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया हैं चाहे Data Transfer करना हो या कोई हार्डवेयर कंप्यूटर के साथ जोडना हो या फिर मोबाइल फोन को चार्जर से कनेक्ट करना हो सभी जगह यूएसबी का इस्तेमाल किया जा रहा हैं जिस तरह यूएसबी ने हमारे जीवन में बदलाव किए हैं उसी तरह यूएसबी के वर्जन 2.0 की सफलता के बाद वर्जन 3.0 आ चुका हैं यहां हम जानने वाले है यूएसबी 2.0 और 3.0 के बारे में तो अगर आप भी रूचि रखते है तो यह आर्टिकल पूरा पढिये
सबसे पहले जानें क्या है यूएसबी
USB की Full Form Universal Serial Bus हैं जिसका उपयोग Industry Standard के रूप में किया जा रहा हैं जहां अधिकतर Data Transfer के लिए यूएसबी का इस्तेमाल किया जाता हैं आज वर्तमान में यूएसबी का प्रयोग हर हार्डवेयर उपकरण के साथ किया जा रहा हैं जैसे Pan drive, Hard Disk Drive, Keyboard, Mouse, Mobile Charging Port. etc. यूएसबी के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से दो मुख्य बडे फायदे हैं पहला यूएसबी की भौतिक संरचना और दूसरा Data Transfer गति आप कभी भी कहीं भी यूएसबी का इस्तेमाल कर सकते हैं
ज्ञान बटोरें 👇
- कंप्यूटर का परिचय
- कंप्यूटर का इतिहास
- कंप्यूटर की विशेषता
- कंप्यूटर की सीमाएं
- कंप्यूटर की संरचना
- कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है
- कम्प्यूटर के अनुप्रयोग
अब जानें कहां से आया और किसने सोचा
यूएसबी की परिकल्पना 1996 में की गयी थी जिसे यूएसबी 1.X नाम दिया गया था जिसकी Data Transfer स्पीड 1.5 Mbps थी इसके बाद 1998 में यूएसबी 1.1 को Release किया गया यूएसबी 1.1 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा Design किया गया था इसके बाद यूएसबी 2.0 को वर्ष 2000 में Launch किया गया था, इसे Intel और अन्य कंपनियों ने मिलकर बनाया था जिसकी अधिकतम Data Transfer स्पीड 480 Mbps थी जो यूएसबी 1.1 से बहुत अधिक थी, यह यूएसबी 2.0 अपने Data Transfer स्पीड की वजह से ज्यादा Popular हो गयी और ज्यादातर Device में इसका उपयोग होने लगा इसी क्रम में वर्ष 2008 में यूएसबी 3.0 को Launch किया गया जिसकी अधिकतम Data Transfer स्पीड 5Gbps है यूएसबी 3.0 को सुपर स्पीड का भी नाम दिया गया है
👉 जरा देखें आपका कंप्यूटर ज्ञान कितना है क्जिज खेलें 👈
भला USB कैसे करता है काम
USB में चार तार केबल इंटरफेंस का इस्तेमाल किया जाता है,दो तारों का प्रयोग डाटा भेजने या डाटा Receive करने के लिए किया जाता हैं,और बाकी दो का उपयोग पॉवर सप्लाई के लिए किया जाता हैं, USB 2.0 केबल की लंबाई अधिकतम 5 मीटर तक हो सकती हैं, USB के लिए चार डाटा Transfer मोड हैं, Control Transfer का कार्य डिवाइस को कॉन्फिगर करना और स्टेटस की जानकारी पढना हैं
1- Bulk Transfer Mode
- टोकन पैकेट
- डाटा पैकेट
- हैडशैक पैकेट
2- Data Bulk Transfer
3- Isochronous Transfer Mode
4 - Interrupt Transfer Mode
इस मोड में पहले तीनों चरणों को शामिल किया जाता है और Data Transfer किया जाता है इस Transfer मोड का इस्तेमाल Mouse, Keyboard जैसे Devices को Use करने के लिए किया जाता हैयू.एस.बी 2.0 और यू.एस.बी 3.0 में क्या अंतर हैं
- Physical Structure - यूएसबी 2.0 और यूएसबी 3.0 की Physical Structure में कोई अंतर नहीं है दोनों डिवाइस के यूएसबी पोर्ट के अंदर ब्लैक ब्लॉग होता है
- Date Transfer Rate - एक तरफ जहां यूएसबी 2.0 की Data Transfer स्पीड 480 Mbps की होती है वही यूएसबी 3.0 की Data Transfer स्पीड 4800 Mbps की होती है जो लगभग यूएसबी 2.0 की स्पीड से 10 गुना ज्यादा है
- Types Of Communication - यूएसबी 2.0 कम्यूनिकेशन One Way होता है मतलब इसमें Host से End Point तक Data Transfer कर सकते है वही दूसरी ओर यूएसबी 3.0 कम्यूनिकेशन Two Way होता है
- Power Consumption - एक तरफ जहां यूएसबी 2.0 Power Consumption के मामले में खिफायती है जो 500mA वहीं दूसरी तरफ यूएसबी 3.0 की Power Consumption 900mA होती है
- Number of Wires - अगर वायरों की बात की जाए तो यूएसबी 2.0 में वायरों की संख्या 4 होती है वही दूसरी तरफ यूएसबी 3.0 में वायरों की संख्या 9 होती है
- Length of Cable - अगर केबल की लंबाई की बात करे यूएसबी 2.0 में केबल की लंबाई 5 मीटर होती है वही अगर यूएसबी 3.0 में बात करे तो 3 मीटर होती है
- Standard A Connector Color - अगर हम Standard Connector Color की बात करे तो यूएसबी 2.0 का रंग ग्रे होता है और अगर यूएसबी 3.0 की बात करे तो नीला होता है
- Standard B Connector - Standard B Connector यूएसबी 2.0 में छोटे आकार के होते है वही यूएसबी 3.0 में ये आकार में बडे होते है
- Signal Mechanism - यूएसबी 2.0 में Polling Mechanism होता है वही यूएसबी 3.0 में Asynchronous Mechanism होता है
- Cost - अगर कीमत की बात की जाए तो यूएसबी 3.0 की कीमत यूएसबी 2.0 से ज्यादा है
निष्कर्ष
आशा है आप समझ गए होगे कि यूएसबी क्या होता है,यूएसबी का इतिहास क्या है और यूएसबी 2.0 और यूएसबी 3.0 के बीच क्या क्या Difference होते है इसके अलावा यूएसबी कैसे कार्य करता है, अगर ये Article आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपके मन में कोई दुविधा हो तो हमें Comment करे