Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Tuesday, March 6, 2018

रजिस्टर मेमोरी क्‍या है - What is Register Memory in Hindi

रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) भी कंप्यूटर मेमोरी (Computer Memory) का ही एक भाग है रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) CPU में रजिस्टर के रूप में स्थित होती है तो आईये जानते हैं रजिस्टर मेमोरी क्‍या है - What is Register Memory in Hindi

What is Register Memory in Hindi

रजिस्टर मेमोरी क्‍या है - What is Register Memory in Hindi

रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) को रजिस्‍टर भी कह सकते हैं, रजिस्टर मेमोरी कंप्यूटर में सबसे छोटी और सबसे तेज मेमोरी होती है, रजिस्टर मेमोरी का साइज 16, 32 और 64 Bit का होता है आप तो जानते हैं सीपीयू में कोई डेटा स्‍टोर नहीं होता है, रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) आकार में बहुत छोटी लेकिन सीपीयू द्वारा बार-बार इस्तेमाल होने वाले डेटा निर्देश (Data instruction) और मेमोरी का पता को अपने अंदर अस्‍थाई रूप स्‍टोर लेती है

रजिस्टर मेमोरी (Register Memory) दो प्रकार की होती है -
  1. मेमोरी एड्रेस रजिस्टर - MAR
  2. मेमोरी बफर रजिस्टर - MBR 

मेमोरी एड्रेस रजिस्टर - (Memory Address Register)

कंप्यूटर में, मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) एक सीपीयू रजिस्टर होता है जिसका काम मेमोरी एड्रेस को स्टोर करना होता है जिसमें यह जानकारी स्‍टोर होती है कि सीपीयू डेटा कहां से प्राप्त करेगा और किस पते पर डेटा भेजा जाएगा या स्‍टोर किया जाएगा।

यह भी पढें -
  1. कैश मेमोरी (Cache Memory)
  2. प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory)
  3. सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory)

मेमोरी बफर रजिस्टर - (Memory Buffer Register)

मेमोरी बफर रजिस्टर (MBR) को मेमोरी डाटा रजिस्टर (MDR) भी कहते हैं तात्कालिक एक्सेस स्टोरेज से ट्रांसफर किए गए डाटा को स्टोर करता है। इसमें मेमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) द्वारा मेमोरी एड्रेस की कॉपी होती है जो एक बफर के रूप में कार्य करती है जो प्रोसेसर और मेमोरी इकाइयों को प्रोसेसिंग में मामूली अंतर से प्रभावित किए बिना स्वतंत्र रूप से कार्य करने की अनुमति देता है

No comments:

Post a Comment