Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Wednesday, March 6, 2019

विडोंज का पासवर्ड भूल जाते हैं तो करें ये काम - Reset Your Forgotten Windows Password - WINDOWS USER MUST KNOW

जिन लोगों के पास एक से ज्यादा कंप्यूटर होते हैं तो वह अक्सर करके विंडोज का पासवर्ड भूल (Password ) जाते हैं लेकिन एक तरीका है जिससे आप पासवर्ड भूलने के बाद भी उसे आसानी से रिसेट कर सकते हैं तो आइए जानते हैं - Reset Your Forgotten Windows Password - WINDOWS USER MUST KNOW


विडोंज का पासवर्ड भूल जाते हैं तो करें ये काम - Reset Your Forgotten Windows Password - WINDOWS USER MUST KNOW

Password Reset Disk तैयार करने के लिये आपको पैनड्राइव की आवश्‍यकता पडेगी, आप कोई भी पेनड्राइव ले सकते हैं, इसके बाद आप पेनड्राइव को अपने कम्‍प्‍यूटर में लगाइये, 
  • अब Control Panel को open कीजिये और user account को सलैक्‍ट कीजिये 
  • user account में साइडबार में आपको Create password reset disk का आप्‍शन दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ क्लिक करने पर Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा
  • इसको फॉलो करते जाइये, एक जगह पर आपसे Current user account password पूछा जायेगा, 
  • उसको डालकर Next कीजिये आपकी password reset disk तैयार हो जायेगी। 

Password Reset Disk को कैसे प्रयोग करें - 

जब आप अपने Computer का password भूल जायें तो password reset disk यानी उसी पेनडड्राइव को अपने Computer में लगाइयें, 
  • Password विण्‍डो में एक बार कोई भी गलत password डालिये, 
  • तुरंत आपको Password विण्‍डो के नीचे Reset password को आप्‍शन दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक कीजिये और नया पासवर्ड बना दीजिये। 
  • यह आप्‍शन बहुत ही Use Full है।

No comments:

Post a Comment