Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Showing posts with label WordPress-In-Hindi. Show all posts
Showing posts with label WordPress-In-Hindi. Show all posts

Saturday, July 14, 2018

July 14, 2018

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें - How To Buy Web Hosting For Your Website

Web Hosting kais Kharide प्रश्‍न हर नये ब्‍लॉगर का होता है जो वर्डप्रेस ( WordPress ) पर नई वेबसाइट बनाना चाहता है या तो जो पहले से ब्‍लॉगर पर है और ब्लागस्पाट से वर्डप्रेस ( WordPress ) पर Migrate करने की सोच रहा है, उन सबके होस्टिंग के विषय में जानना बहुत जरूरी है तो आईये जानते हैं वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website 

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website 

वेब होस्टिंग के बारे में जानें 

जैसे कि आपको पिछली पोस्‍ट में बता चुके हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर वेब होस्टिंग दो प्रकार की होती है लाइनेक्स वेब होस्टिंग ( Linux web hosting ) और विंडोज वेब होस्टिंग ( Windows web hosting ) और वेबसाइट सपोर्ट के आधार पर वेब होस्टिंग तीन प्रकार की होती है शेयर्ड वेबहोस्टिंग ( Shared Web Hosting ) वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server ) और डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting ) तो आपको सबसे पहले यह सलेक्‍ट करना होगा कि आपको कौन सी होस्टिंग खरीदनी है

सही वेब होस्टिंग प्लान कैसे चुनें 

होस्टिंग खरीदने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार की वेबसाइट बनाना चाहते हैं उसी के अनुसार होस्टिंग प्‍लान ले, यहां हम वर्डप्रेस ( WordPress ) के लिये होस्टिंग प्‍लान लेने के बारे में बात कर रहे हैं वजह यह कि वर्डप्रेस ( WordPress ) प्रयोग करने में बहुत ही आसान होता है और इसमें ढेरों खूबियां होती हैं और इसी वजह से दुनिया की 22% websites वर्डप्रेस ( WordPress ) पर बनाई जाती हैं, वैसे वर्डप्रेस ( WordPress ) पर अगर आप शुरूआत कर रहे हैं तो आप कोई भी शेयर्ड होस्टिंग प्‍लान चुन सकते हैं - 

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

यह प्‍लान 99 रूपये महीना से शुरू होकर 499 रूपये महीना तक होते हैं इसमें सभी प्‍लान में अलग-अलग सुविधायें होती हैं जैसे यहां इकॉनमी प्‍लान में 199 प्रति माह में आपको फ्री डोमेन भी दिया जा रहा है और 499 रूपये प्रतिमाह वाले प्‍लान में आपको पहले साल के लिये SSL प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है जो किसी भी वेबसाइट के लिये आजके समय में बहुत जरूरी है अगर आप और कोई होस्टिंग लेते हैं तो आपको अलग से SSL खरीदना होगा, जिसमें लगभग 1800 साल का खर्चा होता है तो यह तो बात हो गयी शेयर्ड होस्टिंग प्‍लान की अब बात करते हैं वर्डप्रेस होस्टिंग की 

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

वर्डप्रेस होस्टिंग केवल वर्डप्रेस ( WordPress ) वेबसाइट को ध्‍यान में रख कर बनाया जाता है लेकिन यहां आप देखेगें इन प्‍लान में मासिक में मासिक विजिटर्स को मेंशन किया गया है एक महीने में आपके साइट पर आने वाले जिनको IP एड्रेस के कांउट किया जाता है और इसके साथ ही यहां वेबसाइट की संख्‍या भी दी गयी है अगर आप एक वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो 299 प्रति प्रतिमाह वाला प्‍लान चुन सकते हैं 

हां होस्टिंग लेने से पहले सर्वर लोकेशन जरूर देख लें अगर आप भारत में हैं और यदि Server भी भारत में है तो वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी.

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

क्‍या डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही साइट से खरीदने हैं ? 

जी नहीं ये जरूरी नहीं है आप डोमेन नेम और होस्टिंग एक ही साइट से खरीदें जहां से आपको किफायत हो आप वहां से डोमेने और होस्टिंग अलग-अलग ले सकते हैं बाद इन दोनों को एक साथ जोडा जा सकता है यानि पॉइंट किया जा सकता है

ये कुछ Website के नाम दिए गए हैं जहाँ से आप होस्टिंग खरीद सकते हैं.
  • Hostgator
  • Godaddy
  • Bluehost
  • Bigrock

चलिये Bluehost.in से Hosting होस्टिंग खरीदते हैं, हम यहां लाइनेक्स वेब होस्टिंग ( Linux web hosting) का शेयर्ड होस्टिंग प्‍लान खरीदेंगें तो Bluehost.in पर जाईये और यहां Hosting में Shared Hosting में Linux Hosting को सलेक्‍ट कीजिये इसके नीचे आपको सर्वर लोकेशन दिखाई देगी यहां पर india को सलैक्‍ट कर लीजिये  

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website
  • हम यहां पर Signal domain प्‍लान लेगें यहां Buy Now पर Click कीजिये 
वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

  • अगर आपने पहले से कोई डोमेन ने खरीद रखा है और आप उसी के होस्टिंग प्‍लान ले रहे हैं तो Yes पर Click कीजिये और अगर आपके पास डोमेन नहीं हैं तो आप No पर Click कीजिये 

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website


  • हमने Yes पर Click किया है क्‍योंकि हमारे पास डोमेन पहले से हैं लेकिन हमें उस डोमेन नाम यहां Enter करना होगा, इसके बाद यहां हमें Sitelock और CodeGuard जैसी सुविधाओं का ऑफर मिलेगा अगर आप इन्‍हें लेना चाहते हैं तो इन पर टिक लगा रहने दीजिये अगर नहीं तो टिक हटा दीजिये इसके बाद Continue पर Click कीजिये  

वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website
  • यहां आपको तय करना है कि होस्टिंग आपको किनते समय के लिये लेनी है जितने ज्‍यादा समय के लिये आप होस्टिंग प्‍लान खरीदते हैं आपको उतना ही फायदा होगा लेकिन यह आपके बजट के ऊपर भी निर्भर करता है तो एक बार इसे चैक कर लीजिये कि आपको कितना फायदा हो रहा है 
  • इसके बाद आपको Coupon Code का आप्‍शन मिलेगा अगर आपके पास Coupon Code है तो आप उसे डालकर और भी ज्‍यादा डिस्‍काउंट ले सकते हैं इसके बाद आपको Proceed to Payment पर क्लिक करना है 


वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

  • यहां आपको अपने Bluehost Account से लॉग इन करना होगा अगर आपका Bluehost Account नहीं है तो आप बना लीजिये और अगर आपका पहले से Account है तो आप Username और Password डालकर Sign in करें
वेब होस्टिंग कैसे खरीदें -  How To Buy Web Hosting For Your Website

  • यहां आपको अपना Payment Method सलेक्‍ट करना है जो भी आपकाे सुविधाजनक लगे उसे आप सलेक्‍ट कर लीजिये  

  • इसके बाद आपको Pay now के बटन पर Click करना है तो जो Payment Method आपने सलैक्‍ट किया है उससे Payment कर देता हैं 
  • बधाई हो 💥 आपने एक Web Hosting खरीद लिया 😆 
Tag - Hosting kya hai or Badiya Web Hosting Kaise Kharide, Hosting Kaise Kharide Hindi Me Jankari, Hosting Kaise Buy Kare Complete Guide, WordPress ke Liye Godaddy Par Web Hosting Kaise Kharide, Web Hosting Kaise Kharide, How to purchase Web Hosting in Hindi 

Friday, July 13, 2018

July 13, 2018

सब डोमेन क्‍या है - What is a Subdomain in Hindi

सब डोमेन ( Subdomain ) यह शब्‍द आपने जरूर सुना होगा, अगर आपके एक वेबसाइट या ब्‍लॉग चलाते हैं, लेकिन अगर आप सब डोमेन ( Subdomain ) के बारे में नहीं जानते हैं तो आपके इसके बहुत सारे फायदे नहीं ले पायेगें इस पोस्‍ट में हम जानने वाले हैं सब डोमेन ( Subdomain ) क्‍या होता है और इसके क्‍या फायदे होते हैं तो आईये जानते हैं सब डोमेन क्‍या है - What is a Subdomain in Hindi

सब डोमेन क्‍या है - What is a Subdomain in Hindi

सब डोमेन क्‍या है - What is a Subdomain in Hindi

सब डोमेन ( Subdomain ) को समझने के लिये पहले आपको समझना होगा कि डोमेने क्‍या होता है डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे www.mybigguide.com यह हमारी वेबसाइट का नाम है यह आपकी साइट का मुख्‍य पता या Web Address होता है और जिस System से Domain को चलाया जाता है उसे डीएनएस (DNS) कहते हैं डोमेने के बारे में अधिक जानकारी के लिये यह पोस्‍ट पढ सकते हैं - डोमेन नेम क्‍या है

एक पूरा डोमेन नेम तीन भागोंं में बंटा होता है - 
  1. टॉप लेवल डोमेन (Top level domains) यानि TLD 
  2. सेकेंड लेवल डोमेन (Second level domains) यानि SLD
  3. सब डोमेन (Subdomain)
उदाहरण के लिये हम WWW.MYBIGGUIDE.COM को लेते हैं - 
यहां तो .COM है वह इस Domain Name का टॉप लेवल डोमेन (Top level domains) यानि TLD है जिसके बारे में हम डोमेन नेम क्‍या है पोस्‍ट में बता चुके हैं और इसमें जो MYBIGGUIDE है वह इस Domain Name का सेकेंड लेवल डोमेन (Second level domains) यानि SLD है और आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि सबसे पहले जो WWW है वह है आपके Domain Name का सब डोमेन ( Subdomain ) है इसे कुछ लोग child domain के नाम से भी जानते हैं लेकिन इसका क्‍या काम है और इसका क्‍या फायदा है चलिये यह भी जान लेते हैं
सब डोमेन ( Subdomain ) का इस्‍तेमाल आपकी वेबसाइट के लिये एक सब पेज बनाने के लिये किया जाता है आप इसे अपनी वेबसाइट की एक ब्रांच भी कह सकते हैं जहां कुछ अलग तरह का सामान मिलता है, आप सब डोमेन ( Subdomain ) को एक अलग वेब एड्रेस की तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं अगर आप कोई एजूकेशनल साइट चलाते हैं और आपको उसे के लिये कोई ब्‍लॉग या फोरम बनाना हो तो आप सब डोमेन ( Subdomain ) का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, यह बिलकुल एक डोमेन की तरह की काम करता है 

इसके बारे में कुछ रोचक तथ्‍य जान लेते हैं - 

  1. WWW एक सब डोमेन है लेकिन इसे आप कभी सब डोमेन ( Subdomain )  की तरह अपनी साइट पर इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं  
  2. सब डोमेन के लिये आपको कोई पैसा नहीं देना होता है 
  3. एक डोमेन के अंदर 100 Subdomains एड कर सकते हैं
  4. सब डोमेन ( Subdomain ) multiple levels का हो सकता है
  5. एक ही डोमेन के खर्चे में आप कई वेबसाइट चला सकते हैं 
आप जो Google के blogspot.com पर Blog बनाते हैं फ्री वाला जिसमें Blog के नाम के पीछे हमेशा blogspot.com लगा रहता है असल में आपको blogspot.com पर सब डोमेन ( Subdomain ) ही दिया जाता है

उदाहरण के लिये हम Google को लेते हैं इसका मुख्‍य डोमेन है www.google.co.in लेकिन google ने जब Google Map लांच किया तो इसके लिये google.co.in के सब डोमेन ( Subdomain ) का इस्‍तेमाल किया गया आप केवल https://maps.google.co.in/maps पर जाकर गूगल मैप खोल सकते हैं इस प्रकार गूगल के कई साइट गूगल के सब डोमेन ( Subdomain ) पर चल रही हैं - 
  • images.google.com
  • mail.google.com
  • news.google.com 
  • video.google.com
  • groups.google.com
  • docs.google.com
  • translate.google.com
आप देखेंगे कि इसका डोमेन गूगल ही है लेकिन सब डोमेन ( Subdomain ) अलग है और उस पर साइट भी दूसरी खुलती है
इसके अलावा कुछ लोग कई भाषाओं में वेबसाइट बनाते हैं यह साइट तो अलग-अलग होती है लेकिन उनको सबडोमेन के आपस में जोड दिया जाता है इसके उदाहरण के लिये हम wikipedia की बात करते हैं, wikipedia का मेन डोमेन www.wikipedia.org है लेकिन इस पर कई भाषाओं में आर्टीकल लिखे जाते हैं अब वो आपस में मिक्‍स न हो जायें इसलिये यहां पर भाषा के अनुसार सब डोमेन ( Subdomain ) बनाये गये हैं - 
  • अंग्रेजी के लिये - en.wikipedia.org
  • हिंदी के लिये - hi.wikipedia.org 
यहां wikipedia का नाम भी नहीं बदला और भाषा के हिसाब से कई वेबसाइट भी बन गई जिन्‍हें अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है

तो इस तरह आप सब डोमेन ( Subdomain ) का इस्‍तेमाल कर अपनी यूजर्स को नया अनुभव दे सकते हैं  

Wednesday, July 11, 2018

July 11, 2018

डोमेन कैसे ख़रीदे - How to Buy a Domain in Hindi

अपनी वेबसाइट या ब्‍लॉग बनाने से पहले सबसे पहल चरण होता है, ब्‍लॉग या वेबसाइट का नाम चुनना और उसके लिये उसी नाम का Domain Name खरीदना, तो इस पोस्‍ट में हम जानने वाले हैं ब्‍लॉग या वेबसाइट के एक अच्‍छा Domain Name सलेक्‍ट करने के टिप्‍स और डोमेने कैसे खरीदा जाता है तो आईये जानते हैं डोमेन कैसे ख़रीदे - How to Buy a Domain in Hindi

Domain Kaise Kharide, How to Purchase domain in hindi, domain name buy

डोमेन कैसे ख़रीदे - How to Buy A Domain in Hindi


तो जैसा की हमने पहले ही बताया था कि Domain Name आपके ब्लॉग की या वेबसाइट की पहचान होता है डोमेन नेम खरीदने में कभी भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए बहुत सोच समझकर Domain Name खरीदना चाहिए अगर आपको कोई डोमेन नेम नहीं सूझ रहा है तो आप किसी प्रोफेशनल की भी मदद ले सकते हैं इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट भी Domain Name Suggestion Tools उपलब्ध कराती हैं जिनकी सहायता से आप एक अच्छा डोमेन नेम सेलेक्ट कर सकते हैं कुछ अच्‍छे Domain Name Suggestion Tools हैं - 
  1. BustAName
  2. NameTumbler
  3. Name Mesh
  4. BigRock Domain Name Suggestion Tool
  5. Lean Domain Search
तो आइए जानते हैं वह कौन से टिप्स हैं जिनकी सहायता से आप एक अच्छा डोमेन नेम सेलेक्ट कर सकते हैं - 
  1. डोमेन नाम प्रणाली का आविष्कार इसीलिए किया गया था कि आपकी वेबसाइट का नाम लोगों को अच्छे से याद रहे और वह एक बार में ही आपकी वेबसाइट को याद कर ले लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं कि डोमेन नेम रखने में कुछ ऐसा नाम रख देते हैं जिस को आसानी से याद नहीं किया जा सकता है तो सबसे पहली शर्त यही है कि आप डोमेन नेम सेलेक्ट करते समय एक ऐसा नाम चुने जो कि लोगों को आसानी से याद रहे जिस की स्पेलिंग सरल हो
  2. डोमेन नेम में अक्सर लोग अपना नाम अपनी कंपनी का नाम या किसी ऐसे लंबे नाम को सेलेक्ट कर लेते हैं जो कि चार पांच शब्दों का होता है लेकिन यूजर्स को इतने लंबे नाम याद रखने में बहुत कठिनाई होती है डोमेन नेम सेलेक्ट करते समय केवल दो या तीन शब्द का ही डोमेन नेम सेलेक्ट करें अगर आपको एक शब्द का डोमेन नेम मिल जाता है तो यह सोने पर सुहागा है क्योंकि ऐसे नाम बहुत जल्दी याद होते हैं आपने देखा होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के डोमेन नेम केवल एक या दो शब्द के होते हैं जैसे google.com, olx.com और flipkart.com इनको याद रखने में कोई कठिनाई नहीं होती है
  3. आपकी वेबसाइट के कंटेंट से मिलता जुलता नाम ही सेलेक्ट करें नाम ऐसा हो जो एक बार में लोगों को याद हो जाए उनकी जुबान पर चढ़ जाए लोग उसे भूल ना पाए अगर आप एक ऐसा नाम सेलेक्ट कर पाते हैं तो यह आपके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए बहुत ही अच्छा होगा
  4. यूनिक नाम रखने के चक्कर में कहीं आप यह गलती ना कर दें क्या ऐसा नाम रख दें जिसका अर्थ ही लोगों को ना पता हो आपको जो डोमिनियन सेलेक्ट करना है वह अर्थ पूर्ण होना चाहिए या नहीं उसका कोई मतलब निकलना चाहिए सभी लोगों से सभी लोग उस से जुड़ पाएंगे
  5. डोमेन नेम सेलेक्ट करते समय स्पेलिंग का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि अंग्रेजी में अर्थ का अनर्थ बहुत जल्दी हो जाता है तो जो भी डोमेन नेम सेलेक्ट करें उसे अच्छे से चेक कर लें कि उसकी स्पेलिंग ठीक है या नहीं

अब बात करते हैं असली मुददे की बेस्ट डोमेन नेम कहां से खरीदें और कैसे खरीदें, तो आप डोमेन नेम किसी भी डोमेन नेम सर्विस प्रोवाइडर वेबसाइट से खरीद सकते हैं ऐसा नहीं है कि केवल Godaddy या Bigrock आपको डोमेन नेम सेल कर सकते हैं आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना मनपसंद डोमेन नेम खरीद सकते हैं और अगर आपने किसी वेबसाइट से कोई डोमेन नेम खरीद लिया तो फिर दुनिया में कोई भी व्यक्ति उस नाम से डोमेन नेम नहीं खरीद सकता है इन सभी का डेटाबेस एक ही होता है जो डोमेन नेम एक बार रजिस्‍टर हो गया उसको कोई भी दोबारा नहीं खरीद सकता है तो इसके लिए आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आप डोमेन नेम किस वेबसाइट से खरीद रहे हैं 

डोनेम कहां से खरीदें - Domain Kaha Se Kharide

वैसे तो डोमेन नेम के लिए ढेर सारी वेबसाइट है लेकिन यहां चार ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहा हूं जो बहुत पॉपुलर है और विश्वसनीय है जहां से आप डोमेन नेम के साथ-साथ होस्टिंग सर्विस भी खरीद सकते हैं - 
  • Bigrock.in
  • Bluehost.in
  • in.godaddy.com
  • Hostgator.in

डोमेन कैसे ख़रीदे - Domain Kaise Kharide

ज्‍यादातर बेवसाइट पर एक जैसी ही प्रक्रिया होती है यहां मैं आपको Bigrock.in से Domain खरीदना बता रहा हूॅ -

  • तो सबसे पहले Bigrock.in पर जाईये यहां आपको Domain Name Search करने के लिये Search Box मिलेगा आप अपना Domain यहां Type कीजिये और Search के बटन पर क्ल्कि कीजिये हमने यहां onlinetips.com के लिये Search किया है 

  • onlinetips.com पहले से ही खरीदा जा चुका है लेकिन यहां पर onlinetips.co.in, onlinetips.online अन्‍य ऑप्‍शन मौजूद हैं, अगर आप onlinetips.co.in या इनमें कोई Domain Name खरीदने के इच्‍छुक हैं तो Buy के बटन पर क्लिक कीजिये नहीं तो कोई दूसरा डोमेन नेम सर्च कीजिये 

  • onlinetips.com पहले से ही खरीदा जा चुका है लेकिन यहां पर onlinetips.co.in, onlinetips.online अन्‍य ऑप्‍शन मौजूद हैं, अगर आप onlinetips.co.in या इनमें कोई Domain Name खरीदने के इच्‍छुक हैं तो Buy के बटन पर क्लिक कीजिये नहीं तो कोई दूसरा डोमेन नेम सर्च कीजिये 


  • जब आप  Buy के बटन पर क्लिक करेंगें तो My Cart में CHECKOUT का बटन Highlight हो जायेगा इस पर Click कीजिये 


  • जब आप CHECKOUT का बटन पर Click करेंगे तो BigRock की तरफ से Web design tool ऑफर किये जायेगें इन्‍हें छोड दीजिये और Continue to Checkout पर क्लिक कीजिये  
  • ये आपकी Order Summary हैं यहां आपको तय करना है कि आप Domain एक साल के लिये लेना चाहते हैं या उससे ज्‍यादा समय के लिये यहां 10 साल तक का ऑप्‍शन मौजूद हैं साथ ही जितने ज्‍यादा समय के लिये आप Domain खरीदते हैं उसकी कीमत उतनी ही कम हो जाती हैं जैसे एक साल के लिये 349 और 10 साल के लिये 299 प्रति वर्ष इसके अलावा अगर आपके पास BigRock का कोई Coupon Code है तो आप उसे डाल कर और भी ज्‍यादा डिस्‍काउंट ले सकते हैं इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है 
  • अगर आप BigRock पर नये हैं तो आप यहां Continue पर Click कर Account बना सकते हैं लेकिन अगर आपका पहले से Account है तो आप Username और Password डालकर Sign in करें

  • यहां आपको अपना Payment Method सलेक्‍ट करना है जो भी आपकाे सुविधाजनक लगे उसे आप सलेक्‍ट कर लीजिये यहां आपको नीचे एक ऑप्‍शन और भी दिखाई देगा Renew Automatically यह इसलिये होता है कि अगर आपको समय से Domain रिन्‍यू करने की याद नहीं रहे तो यह खुद आपके खाते से पैसे काट लेगा और Domain को Automatically Renew कर देगा 
  • इसके बाद आपको Pay के बटन पर Click करना है तो जो Payment Method आपने सलैक्‍ट किया है उससे Payment कर देता हैं 
  • बधाई हो 💥 आपने एक Domain खरीद लिया 😆

Tuesday, July 10, 2018

July 10, 2018

वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi

अगर आप WordPress या Blogger पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Domain Name और Web Hosting के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है आज इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि वेब होस्टिंग क्या होती है और यह कितने प्रकार की होती है तो आईये जानते हैं - वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi

वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi, Kya hai Web Hosting

वेब होस्टिंग क्या है - What is Web Hosting in Hindi

आइए जानने की कोशिश करते हैं वेब होस्टिंग क्या है और यह कितने प्रकार की होती है और आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कौन सी वेब होस्टिंग लेनी चाहिए 

वेब होस्टिंग क्या है - Web Hosting Kya Hai

मान लीजिए आप कोई बिजनेस करते हैं और आपको अपना बिजनेस का जो भी सामान है या माल है उसे रखने के लिए एक दुकान या स्‍टोर की आवश्यकता होती है इसी प्रकार अपनी वेबसाइट पर आप जो भी मेटेरियल रखते हैं जैसे Video, Photo या Text Article उन सभी को Internet पर रखने के लिए एक स्टोरेज की आवश्यकता होती है, अब एक कंम्‍पयूटर को इंटरनेट से जोडा जाता है और 24 घंटे ऑन रखा जाता है और उस पर आपकी यह सभी सामग्री स्‍टोर रहती है उसे Host Computer या Web Host कहते हैं और इस प्रक्रिया को Web Hosting कहते हैं अब चलिये थोडा विस्‍तार से समझते हैं - 

कैसे काम करती है वेब होस्टिंग 

अब हमने Web Hosting होती क्‍या है यह तो समझ लिया लेकिन यह काम कैसे करती है यह नहीं समझा तो यह भी जान लेते हैं, सबसे पहले समझते हैं हमें Web Hosting मिलती कहां से है -

How Web Hosting Works, कैसे काम करती है वेब होस्टिंग

इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है इसके माध्यम से लाखों-करोड़ों कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइसेज एक दूसरे से जुड़े रहते हैं आपने देखा होगा आपके घर में भी जब दो कंप्यूटरों को एक दूसरे से कनेक्ट कर दिया जाता है तो वह भी एक छोटा सा इंटरनेट बन जाता है लेकिन यह प्राइवेट नेटवर्क होता है लेकिन जब किसी कंप्यूटर को पब्लिक नेटवर्क से जोड़ा जाता है या नहीं उसमें जो भी डाटा होता है उसे पब्लिक में कोई भी इस्तेमाल कर सकता है या एक्सेस कर सकता है तो वह Internet का एक हिस्सा बन जाता है इसे आप Web server या Web host कह सकते हैं
यह वेब सर्वर साल के 365 दिन 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े रहते हैं और यही वेब सर्वर आपको किराए पर अपने  कंप्‍यूटर में स्पेस प्रदान करते हैं आपकी वेबसाइट के कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए और आपकी वेबसाइट पर उस कंटेंट को ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए 

होस्टिंग सर्विस आपकी वेबसाइट की सभी फाइल को एक वेब सर्वर पर स्‍टोर कर देती है यह वेब सर्वर एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर होता है जब कोई अपने घर पर या अपने मोबाइल फोन से आपकी वेबसाइट का एड्रेस URL को अपने ब्राउज़र में एंटर करता है तो यह वेब सर्वर उसकी रिक्वेस्ट पर आपकी वेबसाइट के वेबपेज की कॉपी उस तक पहुंचा देता है जिससे आपकी वेबसाइट उस कंप्यूटर पर ओपन हो जाती है

आप क्या आप अपने कंप्यूटर में अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं 

जी हां बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन अगर कभी आपका कंप्यूटर बंद हुआ तो आपकी वेबसाइट भी बंद हो सकती है या किसी कारण से अगर आपके कंप्यूटर में कोई खराबी आती है तो आपका सारा डाटा नष्ट हो सकता है इस वजह से लोग विश्वसनीय वेब होस्टिंग कंपनियों पर ही अपनी वेबसाइट को पोस्ट करते हैं उन पर अपलोड डाटा की जिम्मेदारी उन कंपनियों की होती है और आपकी वेबसाइट को 24 घंटे इंटरनेट से कनेक्ट रखने की जिम्मेदारी इन्हीं कंपनियों की होती है

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है 

ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर वेब होस्टिंग दो प्रकार की होती है 
  1. लाइनेक्स वेब होस्टिंग ( Linux web hosting )
  2. विंडोज वेब होस्टिंग ( Windows web hosting )

लाइनेक्स होस्टिंग ( Linux hosting ) क्‍या होती है 

जब आपको वेब होस्टिंग किसी ऐसे वेब सर्वर के कंप्यूटर पर मिलती है जिसमें लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल होता है तो ऐसी लाइनेक्स वेब होस्टिंग कहलाती है क्योंकि लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है यानी यह सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है तो इस होस्टिंग सर्विस को देने में कंपनियों को कम लागत आती है और यह आपके लिए भी सस्ती होती है

विंडोज होस्टिंग ( Windows hosting ) क्‍या होती है

इसी प्रकार जिन वेब होस्टिंग कंप्यूटर्स में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होता है Windows hosting कहते हैं अब क्योंकि Windows फ्री नहीं है hosting कंपनी को Windows के लिए लाइसेंस खरीदना पड़ता है इसलिए यह उस दिन लाइनेक्स वेब होस्टिंग के मुकाबले महंगी होती है और यही वजह है कि ज्यादातर ब्लॉग और वेबसाइट लाइनेक्स वेब होस्टिंग पर ही होस्‍ट किए जाते हैं

वेबसाइट सपोर्ट के आधार पर वेब होस्टिंग तीन प्रकार की होती है - 
  1. शेयर्ड वेबहोस्टिंग ( Shared Web Hosting )
  2. वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server )
  3. डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )

शेयर्ड वेब होस्टिंग ( Shared Web Hosting )

शेयर्ड वेब होस्टिंग में एक सर्वर पर एक साथ कई सारी वेबसाइट की फाइल को स्टोर करके रखा जाता है इसलिए ऐसे यह होस्टिंग शेयर्ड वेब होस्टिंग कहलाती है उस कंप्यूटर के सभी रिसोर्सेज जैसे प्रोसेसर, रैम और हार्ड डिस्क सभी वेबसाइट मिलकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह इसी वजह से यह होस्टिंग सभी होस्टिंग के मुकाबले सस्‍ती होती है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है यह तब तक ठीक है जब तक आपकी वेबसाइट नई है और उस पर आने वाले विजिटर्स की संख्या भी कम है अगर किसी वजह से किसी वेबसाइट के विजिटर की संख्या बढ़ती है तो उसका असर और उस होस्टिंग पर होस्‍ट की गई सभी वेबसाइट पर पड़ता है यानी अगर कोई एक वेबसाइट धीमी होती है या डाउन होती है तो सभी वेबसाइट डाउन होते जाएंगे डाउन होने का मतलब है उन सभी वेबसाइट के पेजों को खोलने में काफी समय लगेगा, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है यह एक ही कमरे को कई सारे लोगों द्वारा किराये पर लेने जैसा है 

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) Virtual Private Server

अगर देखा जाए तो वर्चुअल प्राइवेट सर्वर शेयर वेब होस्टिंग के जैसा ही होता है लेकिन यहां पर एक server को बहुत सारे virtual servers में बांट दिया जाता है जैसे आप अपनी हार्ड डिस्क के पार्टीशन करते हैं बिल्कुल उसी तरह जिस प्रकार से पार्टीशन करने के बाद भी हार्ड डिस्क एक ही रहती है उसी प्रकार वर्चुअल प्राइवेट सर्वर एक ही सर्वर पर स्‍टोर रहता है यह एक ही घर में अलग-अलग कमरों के जैसा होता है यह वेब सर्वर शेयर्ड वेब होस्टिंग से ज्यादा सिक्योर होते हैं और ज्यादा ट्रैफिक को हैंडल कर सकते हैं

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )

यहां पर एक वेबसाइट के लिए एक सर्वर अलग से निर्धारित किया जाता है और उसके सारे रिसोर्सेज केवल एक ही वेबसाइट इस्तेमाल करती है यह वेब होस्टिंग बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए अच्छी होती है जैसे अगर आपकी कोई भी कमर्शियल वेबसाइट है जिस पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आप डेडीकेटेड वेब होस्टिंग को ले सकते हैं क्योंकि आपके लिए एक सर्वर अलग से निर्धारित होता है तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है

रिसेलर वेब होस्टिंग ( Reseller web hosting )

अगर आप खुद लिए वेबसाइट ना बनाकर दूसरों के लिए वेबसाइट बनाने का काम करते हैं तो आप रिसेलर वेब होस्टिंग को खरीद सकते हैं यह शेयर्ड वेबहोस्टिंग से थोड़ी सी अलग होती है जहां पर शेयर्ड वेबहोस्टिंग में अगर आप चार वेबसाइट चला रहे हैं तो आपको एक ही कंट्रोल पैनल से सभी वेबसाइट को हैंडल करना होगा लेकिन रिसेलर होस्टिंग में हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग कंट्रोल पैनल होता है यह उन व्यवसाइयों के लिए बहुत फायदेमंद है जो वेब होस्टिंग का व्‍यवसाय करना चाहते हैं रिसेलर वेब होस्टिंग के द्वारा आप अपना खुद का होस्टिंग व्यवसाय कर सकते हैं और अपने वेब सर्वर पर अलग-अलग स्पेस बनाकर लोगों को होस्टिंग सेल कर सकते हैं

क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)

क्लाउड होस्टिंग कई सारे वेब सर्वर का एक ग्रुप होता है जो अलग-अलग देशों में स्थापित होता है इन सभी होस्टिंग को इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है और यहां पर आपके अनुरोध पर एक वर्चुअल सर्वर क्रिएट किया जाता है जिसे क्लाउड सर्वर कहते हैं आपका सारा डाटा इंटरनेट अपलोड रहता है और सभी सर्वर सिंक भी रहता है मान लीजिए आपकी वेबसाइट अगर भारत में है और अमेरिका में कोई उसे ओपन करता है तो क्लाउड वेब होस्टिंग के द्वारा उसके सबसे नजदीकी सर्वर द्वारा उस तक पहुंचाई जाती है जिससे वेबसाइट की गति बहुत बढ जाती है, साथ ही क्लाउड होस्टिंग अधिक वेब ट्रेफिक को भी हैंडल कर लेता है

Saturday, July 7, 2018

July 07, 2018

डोमेन नेम क्‍या है - What Is Domain Name in Hindi

जब आप वर्डप्रेस ( WordPress ) या ब्‍लॉगर ( Blogger ) जैसे प्‍लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहली चीज याद आती है कि उसका Domain Name क्‍या होगा, क्‍या आपको नहीं पता कि Domain Name क्‍या होता है तो कोई बात नहीं अब जान लीजिये कि क्‍या होता है डोमेन और कितने प्रकार का होता है तो आईये जानते हैं डोमेन क्‍या है - What Is Domain Name in Hindi

डोमेन नेम क्‍या है - What Is Domain Name in Hindi

डोमेन क्‍या है - What Is Domain Name in Hindi

डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे www.mybigguide.com यह हमारी वेबसाइट का नाम है लेकिन कहानी यहीं खत्‍म नहीं होती है यहां से शुरू होती है System से Domain को चलाया जाता है उसे डीएनएस (DNS) कहते हैं डीएनएस (DNS) का अर्थ है डोमेन नाम प्रणाली (Domain Name System) शार्ट में DNS, यह आपकी साइट का मुख्‍य पता या Web Address होता है, जैसे mybigguide का Web Address है, www.mybigguide.com इसमें "mybigguide.com " Domain Name है।


क्‍या Domain जरूरी है या इसके बिना भी काम हो सकता है, जी हां शुरूआत में Web Address न होकर आईपी एड्रेस होते थे, आईपी एड्रेस (IP address) का पूरा नाम इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address), आज के समय में आईपी एड्रेस (IP address) के बगैर कंप्‍यूटर (Computer) को इंंटरनेट (Internet) या किसी भी नेटवर्क (Network) से जोडा नहीं जा सकता है

इसी प्रकार हर वेबसाइट का एक आईपी एड्रेस (IP address) होता है, जिससे उसे इंटरनेट पर पहचाना जा सके, यह बिलकुल आपके शहर के पिन कोड जैसा होता है लेकिन क्‍या आप 20 शहरों के नाम ज्‍यादा अच्‍छे से याद रख पायेगें या उसके उनके पिनकोड बिलकुल सही आप नाम ज्‍यादा अच्‍छे से याद रख पायेगें 

यही समस्‍या थी किसी वेबसाइट के आईपी एड्रेस (IP address) को याद रखने में उदाहरण के लिये आप Google.in Web Address ज्‍यादा आसानी से याद रख पाते हैं लेकिन अगर आपसे कहा जाये कि आप Google.in को आईपी एड्रेस (IP address) याद रखें यानि 172.217.9.164 तो शायद बहुत कम लोग ऐसे होगें जो Google.in की जगह पर 172.217.9.164 को याद रखना पसंद करेगें

डोमेन नाम प्रणाली (DNS) क्‍‍‍‍या काम करती है

डोमेन नाम प्रणाली (Domain Name System) का होता है आपके द्वारा टाइप किये गये Domain को आईपी एड्रेस (IP address) में बदलता है आपके आपके नेम सर्वर को यह निर्देश देता है कि वह इस आईपी को खोजे और आपके पास पर पहुॅचाये अगर बात करें नेम सर्वर की तो इंटरनेट पर पर डोमेन का आधिकारिक नेम सर्वर होता है और इस नेम सर्वर की जानकारी आपको उसी वेबसाइट से प्राप्‍त होगी जिस वेबसाइट से आप अपना डोमेन रजिस्‍टर कराते हैं मान लीजिये अगर आप Bluehost से एक डोमेन लेते हैं जो Bluehost के नेम सर्वर की जिम्‍मेदारी है वह यूजर को आपकी साइट तक ले जाये 

डोमेन नाम के हिस्से - 

उदाहरण के लिये हम mybigguide को ले लेते हैं - 

https://www.mybigguide.com

  1. यहां आपको सबसे पहले https दिख रहा है असल में https एक इंटरनेट प्रोटोकॉल है, हर वेबसाइट यूआरएल के लिये इंटरनेट पर कुछ नियम बनाये गये हैं इन नियमों को इंटरनेट प्रोटोकॉल कहते हैं और हर यूआरएल इन नियमों को फॉलो करता है यह दो प्रकार हैं - पहला http और दूसरा https है http की फुल फॉर्म Hypertext Transfer Protocol है जबकि https की फुल फॉर्म Hypertext Transfer Protocol secure है अगर किसी साइट पर "https" और ताले के प्रतीक के साथ साथ हरे रंग की पट्टी दिखाई देती है। इसका अर्थ है कि यह साइट SSL  मानक को पूरा करती है और सुरक्षित है।  
  2. इसके बाद यहां आपको दिखाई देगा www इसकी फुल फॉर्म है World Wide Web यह इस यूआरएल का subdomain है
  3. इसके बाद जो mybigguide.com है वह डोमेन नेम है, इसके भी दो हिस्‍से हैं पहला नाम यानि mybigguide और दूसरा .com यानि Extension यह दोनों मिलकर एक डोमेन नेम बनाते हैं यह वेबसाइट के लिये यूनिक होता है यानि आपके अगर किसी नाम से कोई डोमेन नेम रजिस्‍टर कराया है तो उस नाम से कोई दूसरा डोमेन नेम रजिस्‍टर नहीं कराया जा सकता है उदाहरण के लिये example.com के नाम से दूसरा डोमेन नेम रजिस्‍टर नहींं किया जा सकता है लेकिन आप किसी दूसरे Extension के साथ जैसे example.in या example.co.in के नाम से डोमेन नेम रजिस्‍टर करा सकते हैं

Domain Extension के प्रकार 

Domain Extension साइट की श्रेणी को प्रर्दशित करता है। साइट का नाम आप कुछ भी रख सकते हो, लेकिन श्रेणी निर्धारित ही होती है। जैसे - .com .org .gov कुछ बहु-प्रचलित Domain Extension हैं।

Extension दो प्रकार के होते हैं -
  1. TLDs 
  2. ccTLDs 

1- टॉप लेवल डोमेन (Top level domains)

टॉप लेवल डोमेन सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले डोमेन नेम में से एक हैं Google के अलावा दूसरे सर्च इंजन भी टॉप लेवल डोमेन को प्रयोरिटी देते हैं कुछ प्रमुख टॉप लेवल डोमेन निम्‍न प्रकार हैं - 
  • .com कमर्शियल वेबसाइट के लिए 
  • .org ऑर्गनाइजेशन वेबसाइट्स के लिए 
  • .edu एजुकेशनल वेबसाइट के लिए और 
  • .gov गवर्नमेंट वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं

2- कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन (Country Code Top Level Domains)

कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन हर देश के लिए अलग होता है और इसे देखते ही आप बता सकते हैं कि यह वेबसाइट डोमेन नेम किस देश का है जैसे - 
  • .in भारत के लिए डॉट इन 
  • .us यूनाइटेड स्टेट के लिए कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन उपलब्‍ध हैं 

Friday, July 6, 2018

July 06, 2018

वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

अगर आप वेबसाइट बनाने या प्रोफेशनल ब्‍लागिंग में रूचि रखते हैं तो वर्डप्रेस ( WordPress ) का नाम आपमें से कई लोगों से सुना होगा और इसके बारे में जानने की कोशिश भी जरूर की होगी, तो अगर आप भी वर्डप्रेस के बारे में जानना चाहते हैं तो ये पोस्‍ट जरूर पढिये वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi, WordPress kya hai, About Wordpress

वर्डप्रेस क्या है - What Is WordPress In Hindi

दोस्तों अगर बात करें अपनी वेबसाइट बनाने की तो वेबसाइट बनाने से सबसे पहली बात आती है कि HTML सीखे या जावा सीखे आखिर या वेब डिजाइनिंग सीखें लेकिन वर्डप्रेस के आने के बाद से यह सभी चीजें सीखने की आवश्यकता नहीं है वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स वेबसाइट बनाने का ऐसा टूल है जहां पर आप बिना वेब डिजाइनिंग सीखे एक जबरदस्त वेबसाइट या ब्‍लॉग बना सकते हैं -


वर्डप्रेस (WordPress) को किसने बनाया 


वर्डप्रेस को बनाया मैट मुलेनवेग ने, इन्‍होंने 20 वर्ष की उम्र में ही वर्डप्रेस जैसे बड़े सॉफ्टवेयर की खोज की और तब शायन इनको पता नहीं था की आगे जाकर दुनिया की सबसे ज्यादा वेबसाइट्स वर्डप्रेस (WordPress) से ही बनाई जायेंगी, इन्‍होनें वर्डप्रेस को 27 May 2003 में ओपन सोर्स के रूप में लॉन्च कर दिया गया था जो आज दुनिया का सबसे पापुलर Open Source Website बनाने का Tool है इसे Content Management System यानि CMS भी कहते हैं

क्‍यों चुनते हैं प्रोफेशनल ब्‍लॉगर वर्डप्रेस को 👇

तो आखिर वर्डप्रेस (WordPress) में ऐसा क्‍या है जो दुनिया की सबसे ज्‍यादा वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बनाई जाती हैं  उदाहरण के लिए आपका पिज़्ज़ा खाने का बहुत मन हो रहा है तो इसके 3 तरीके हैं -
  1. पहला आप खुद पिज़्ज़ा बनाने की रेसिपी को समझिए और फिर उसका सारा सामान इकट्ठा कीजिए और फिर पिज़्ज़ा बनाइए 
  2. दूसरा तरीका है आप किसी पिज़्ज़ा बनाने वाले के पास जाइए और उसको ऑर्डर दीजिए आपको किस तरीके का पिज़्ज़ा चाहिए और उसके बाद में उसका आनंद उठाइए ये थोडा मंहगा हो सकता है 
  3. तीसरा तरीका है आप बाजार जाईये बना हुआ पिज़्ज़ा खरीदिये घर लाईये गर्म कीजिये और खा लीजिये 
इसी तरह से अगर आप खुद के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वेब डिजाइनिंग सीखनी होगी वह भी प्रोफेशनल तरीके से तब आप एक वेबसाइट बना पाएंगे, दूसरा तरीका है आप किसी वेब डिजाइनर के पास जाएंगे उसको अपनी सारी बातें बताएंगे कि आपको वेबसाइट में क्‍या क्‍या चीजें चाहिए, जिसके लिये वह आपसे अच्‍छी खासी फीस लेगा और आपको वेबसाइट बनाकर देगा और समय समय पर अपडेट के लिये भी आपको उससे ही सम्‍पर्क करना होगा, तीसरा तरीका है आप वर्डप्रेस (WordPress) पर जाइए वहां पर सिंपल आप अपना डोमेन और होस्टिंग अटैच कीजिए वेबसाइट बना लीजिए वह आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है ढेर सारे प्लगइन आपको वहां पर पहले से ही मिल जाते हैं आपको किसी भी चीज से रिलेटेड वेबसाइट बनानी है बस इंस्टॉल कीजिए और काम हो गया आपको कोई प्रोग्रामिंग सीखने की जरूरत नहीं है आपको कोई वेब डिजाइनिंग सीखने की जरूरत नहीं है सारी चीजें आपको वर्डप्रेस पर उपलब्ध हो जाती हैं

वर्डप्रेस (WordPress) है कमाल :)

वर्डप्रेस (WordPress) पर आपको बहुत ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जो आपको एक वेबसाइट बनाने के लिए चाहिए चाहे आप एक सिंपल ब्लॉग बनाना चाहते हो या एक डायनामिक वेबसाइट या फिर एक ही कमर्शियल वेबसाइट आपको वर्डप्रेस पर सभी प्रकार की वेबसाइट बनाने के ऑप्शन मिल जाएंगे और आप कुछ ही घंटों में अपनी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं आजकल बहुत सारे लोग वर्डप्रेस के माध्यम से ही अपना व्यवसाय चला रहे हैं

क्‍या वर्डप्रेस (WordPress) फ्री है ?

बहुत सारे लोगों के मन में यह प्रश्न आता है क्या वर्डप्रेस (WordPress) फ्री है तो उनके लिए जानना जरूरी है कि WordPress.org सभी लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध है लेकिन जब आप वर्डप्रेस पर जाते हैं तो आपको डोमेन और होस्टिंग सर्विस का खर्चा उठाना पड़ता है लेकिन अगर आप WordPress.com पर जाते हैं तो वहां पर डोमेन और होस्टिंग वर्डप्रेस की तरफ से ही मिलते हैं लेकिन उसके कुछ नुकसान भी है वहां पर आप अपने मनपसंद की थीम नहीं बदल सकते हैं और साथ ही आपके डोमेन नेम के साथ में WordPress.com हमेशा जुड़ा रहता है तो अगर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं और डोमेन और होस्टिंग का खर्चा भी उठा सकते हैं तो वर्डप्रेस से बेहतर ऑप्शन दूसरा नहीं है हालांकि Google का blogger.com भी कुछ कम नहीं है लेकिन वहां पर वर्डप्रेस के बराबर ऑप्शन नहीं मिलते हैं

Tag - WordPress kya hai, what is the use of wordpress, what is wordpress in hindi, WordPress Tutorial in Hindi, wordpress tutorial in hindi pdf, wordpress in hindi language, wordpress hindi website, use of wordpress in hindi, hindi blog wordpress, wordpress site in hindi, wordpress pdf in hindi