Technovedant Chapter 2

Techovedant chapter2 is one of the best site in hindi for free Tips and Tricks tutorials which can be very very helpful for your daily life .

Alert

Thursday, April 19, 2018

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए. एल.यु.) क्‍या है - What is Arithmetic logic unit (ALU) in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं प्रोसेसर (Processor) को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है जैसे हमारा दिमाग सोचने समझने का काम करता है उसी प्रकार से प्रोसेसर भी सोचने और समझने का काम करता है लेकिन उसके लिए उसे जरूरत होती है (ए. एल.यु.) की यानी अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) की तो आइए जानते हैं क्या है यह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) और यह किस प्रकार काम करती है - What is Arithmetic logic unit in Hindi

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए. एल.यु.) क्‍या है - What is Arithmetic logic unit (ALU) in Hindi

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए. एल.यु.) क्‍या है - What is Arithmetic logic unit (ALU) in Hindi

अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic logic unit) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के मुख्य तीन घटकों में से एक है जिसमें मेमोरी यूनिट (Memory unit) और कंट्रोल यूनिट (Control unit) भी शामिल है ALU कंप्यूटर हार्डवेयर में एक डिजिटल सर्किट होता है, अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट का मुख्य कार्य होता है अंकगणितीय तर्क इकाई अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट का मुख्य कार्य होता है अंकगणितीय कार्य करना जैसे जोड़ना घटाना गुणा करना भाग करना और गणित की तरह और भी जितने कार्य होते हैं वह करना इसके अलावा तर्क संबंधित कार्य जितने भी होते हैं जैसे तुलना करना चयन करना मिलान करना डाटा को आपस में मर्ज करना इस प्रकार की कार्य अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)  करती है एएलयू को मुख्य रूप से बेसिक अर्थमेटिक ऑपरेशन के लिए ही डिजाइन किया गया है -

  1. हार्ड डिस्क की भौतिक संरचना
  2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है 
  3. कंप्यूटर में बूटिंग क्या होती है

अर्थमेटिक ऑपरेशन (Arithmetic operation)

  • + Add (जोडना)
  • - Subtract (घटाना)
  • x Multiply (गुणा करना)
  • / Divide ( भाग देना)

लॉजिक ऑपरेशन (logic operation)

  • < Less then (छाेटा है) 
  • = equal to (बराबर है) 
  • > Greater then (बडा है)
यह सभी प्रकार की गणना और तुलना अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ए. एल.यु.) में होती हैं प्रोसेसिंग से पहले प्राइमरी मेमोरी (Primary memory में जो डाटा होता है और जो निर्देश होते हैं वह अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट में ट्रांसफर हो जाते हैं और वहां पर उनकी प्रोसेसिंग का कार्य होता है Arithmetic logic unit (ALU) से जो परिणाम मिलते हैं उनको प्राइमरी मेमोरी में ट्रांसफर कर दिया जाता है और प्रोसेसिंग समाप्त होने के बाद में प्राइमरी मेमोरी (Primary memory) में जो डाटा बचता है या अंतिम परिणाम बचते हैं वह एक आउटपुट डिवाइस (Output device) के माध्यम से आप तक पहुंचा दिए जाते हैं

Tag - cpu hindi meaning, cpu kya hai in hindi, control unit in hindi, computer processor definition in hindi, information about cpu in computer in hindi, How Computer Architecture and Organization is in Hindi, Arithmetic Logic Unit (ALU). CPU

No comments:

Post a Comment